New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/08/realme-70.jpg)
Realme X2 Pro( Photo Credit : (फोटो-IANS))
चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली रियलमी जल्द ही अपने 'रियलमी एक्स 2 प्रो' (Realme X2 Pro) के साथ डॉल्बी एटमोस वाले ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर लेकर आएगी. कंपनी ने अपने यूरोपियन अकाउंट से एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. डिवाइस इसके साथ ही सर्टिफाइड एचआई-रेस साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा. चीन में स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकाता है, भारत में यह बाद में आएगा.
Advertisment
ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रही है Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग, यहां जानें अधिक Details
यह पहला ऐसा डिवाइस होगा, जो 50 वॉट वूसी फास्ट चार्जिग के साथ 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ आएगा. डिवाइस बैक में 64 एमपी क्वाड कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा. क्वाड कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस है, जिसमें 20 गुणा हाइब्रिड जूम सपोर्ट करेगा.