चाइनीज प्रोडक्‍ट के बहिष्‍कार के बाद भी इस स्‍मार्टफोन ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

हाल ही में चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने नार्ज़ो 20 सीरीज़ (Narzo 20 Series) के तीन स्मार्टफोन लांच किए थे. नार्ज़ो 20 प्रो ने पहली ही सेल में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
nazaro

चाइनीज प्रोडक्‍ट के बहिष्‍कार के बाद भी इस फोन ने बनाया रिकॉर्ड( Photo Credit : File Photo)

हाल ही में चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने नार्ज़ो 20 सीरीज़ (Narzo 20 Series) के तीन स्मार्टफोन लांच किए थे. नार्ज़ो 20 प्रो ने पहली ही सेल में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है. 50,000 से ज़्यादा लोगों ने 48 मेगापिक्सल वाले इस फोन की खरीदारी की है. 25 सितंबर को फोन की पहली सेल रखी गई थी. रियलमी की ओर से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी गई कि नार्ज़ो 20 प्रो फोन ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है और 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसकी खरीदारी की है. फोन की अगली सेल 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लगने जा रही है. इस फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Advertisment

Realme Narzo 20 Pro की खासियत की बात करें तो फोन में 2400x1080 पिक्सल रिजॉल्‍यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD इन-सेल डिस्प्ले और 20:9 के अस्पेक्ट और 90.50% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.

Realme Narzo 20 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे भी इसमें लगे मिलेंगे. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है. रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.

कीमत की बात करें तो Realme Narzo 20 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. Realme Narzo 20 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये तो 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है.

Source : News Nation Bureau

टेक न्‍यूज Realme tech news टी20 वर्ल्ड कप Realme Narzo 20 Series Realme Narzo 20 Pro रियलमी Narzo 20
      
Advertisment