Advertisment

Realme 8s 5G समेत ये 5 शानदार डिवाइस आज होंगे लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल

Realme के इस बड़े इवेंट में Realme 8s 5G फोन समेत कुल 5 डिवाइस लॉन्च होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट में पहली बार टैबलेट Realme Pad लॉन्च होने जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Realme Mega Event 9 Sep 2021

Realme Mega Event 9 Sep 2021 ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Realme Mega Event 9 Sep 2021: आज गुरुवार (9 सितंबर 2021) को Realme दोपहर 12.30 बजे एक मेगा इवेंट (Mega Event) का आयोजन करने जा रहा है. Realme के इस बड़े इवेंट में Realme 8s 5G फोन समेत कुल 5 डिवाइस लॉन्च होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट में पहली बार टैबलेट Realme Pad लॉन्च होने जा रहा है. साथ ही ब्लूटूथ स्पीकर्स और एक 4G स्मार्टफोन Realme 8i को भी लॉन्च किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme के इस मेगा इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube और Facebook पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले iPhone 12 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Realme Pad
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme ने Realme Pad को एक अल्ट्रा स्लिम टैबलेट होने का दावा किया है. Realme Pad की थिकनेस 6.9 mm होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Pad में पहली बार अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले और WUXGA+ इमर्शिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही Realme Pad MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इस पैड में 7100mAh की मेगा बैटरी के साथ 18W क्विट चार्जिंग का सपोर्ट है. इस बैटरी से 65 दिन का स्टैंडबाय मिलता है.
 
Realme 8s 5G
Realme 8s 5G में 5G एक्सपीरिएंस का सपोर्ट मिलने जा रहा है. यह फोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर से लैस है. यह स्मार्टफोन स्लिम और हल्का होगा. Realme 8s 5G का वजन 191 ग्राम और थिकनेस 8.8mm होगी.  

Realme 8i
Realme 8i MediaTek Helio G96 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन होगा. Realme 8i में 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट रहेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में शानदार गेमिंग का अनुभव भी मिलेगा. फोन में 6 अलग-अलग रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट मिलेगा.

Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर
9 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर आएगा. इस स्पीकर में 1500mAh की बड़ी बैटरी रहेगी. 

Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर
यह ब्लूटूथ स्पीकर लाइटवेट और पोर्टेबल रहेगा. इस स्पीकर का वजन सिर्फ 113 ग्राम होगा और इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे की रहेगी. इस स्पीकर में 3W Dynamic Bass Boost ड्राइवर का इस्तेमाल हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • Realme 8s 5G फोन समेत कुल 5 डिवाइस लॉन्च होने जा रहे हैं
  • इवेंट को YouTube और Facebook पर देखा जा सकता है
Realme 8s 5G Realme 8s 5G Specifications Realme Pad Realme Launch Event Realme Mega Event 9 Sep 2021 Realme Mega Event Realme 8i Realme Cobble Bluetooth Speaker
Advertisment
Advertisment
Advertisment