Realme ने 4 कैमरों वाला 5i फोन किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 8,999 रुपये

चाइना के हैंडसेट मेकर रियलमी (Realme) ने गुरुवार को भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ अपने '5आई' (Realme 5i Smartphone) स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Realme ने  4 कैमरों वाला 5i फोन किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 8,999 रुपये

Realme 5i Smartphone( Photo Credit : (फोटो-@realmemobiles))

चाइना के हैंडसेट मेकर रियलमी (Realme) ने गुरुवार को भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ अपने '5आई' (Realme 5i Smartphone) स्मार्टफोन लॉन्च किया है. डिवाइस में क्वाड-कैमरा रियर सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन सनराइज डिजाइन के साथ आता है, जो फॉरेस्ट ग्रीन और अक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है. रियलमी 5आई 4जीबी प्लस 64जीबी कॉन्फिगरेशन वेरिएंट और 5 हजार एमएएच की बैटरी के साथ आता है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी डॉट कॉम (Realme.com) से इसे 15 जनवरी से खरीदा जा सकता है.

Advertisment

रियलमी इंडिया के सीईओ महादेव सेठी ने एक बयान में कहा, 'हम खुश हैं, क्योंकि 55 लाख ग्राहक ने हमारे रियलमी 5 सीरीज का आनंद लिया है और इसका नवीनतम एडिशन क्वाड कैमरा वाला रियलमी 5आई भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.'

ये भी पढ़ें: भारत में टेक्नो 'स्पार्क गो प्लस' बजट फोन 6,299 रुपये में लॉन्च

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे ग्रहकों को ट्यूनिंग डिजाइन, बिगर व्यू और अधिक स्टोरेज मिलेगा. हमने रियलमी 5 सीरीज में बेस्ट-इन-क्लास प्रोसेसर, डिजाइन और कैमरा दिया है, ताकि इससे ग्राहकों को कमाल का अनुभव मिल सके.'

Source : IANS

Realme Gadget News In Hindii Realme 5i Realme Smartphone Realme 4 camera smartphone Gadget Launch
      
Advertisment