logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Realme ने भारत में पेश किए दो नए स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत

Realme Narzo 30 5G दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आता है.

Updated on: 25 Jun 2021, 07:23 AM

highlights

  • 29 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
  • Realme Narzo 30 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी प्रोसेसर द्वारा है संचालित 

नई दिल्ली :

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 पेश किए. 15,999 रुपये की कीमत पर Realme Narzo 30 5G रेसिंग डिजाइन से प्रेरित दो रंगों में 6जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होगा, जिसमें रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू शामिल है. इसकी पहली सेल 30 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों पर होनी है. Realme Narzo 30 5G दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आता है. यह 29 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के साथ ही मेनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: आ गया दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी इंडिया एवं यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा, रियलमी नाजरे 30 5जी और रियलमी नाजरे 30 दोनों के लॉन्च से यूजर, विशेष रूप से युवा गेमर्स, इन अद्भुत प्रोसेसर और बैटरी एन्हांसमेंट सुविधाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए गए चरम प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे. सेठ ने कहा, रियलमी इस साल भारत में 5जी लीडर बनने के लिए कृतसंकल्प है और रियलमी नाजरे 30 5जी, सबसे किफायती 6 जीबी 5जी स्मार्टफोन, रियलमी को भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के विकास के अगले चरण में कदम रखने की अनुमति देगा.

Realme Narzo 30 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्पले दी गई है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें स्मार्ट 5जी बिजली की बचत और अद्वितीय गतिशील रैम विस्तार तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है. रियलमी नाजरे 30 5जी, यूआई 2.0 के साथ आता है, जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राॉएड 11 पर आधारित है. यह स्मार्टफोन 30 मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 6.5 इंच का डिस्पले दिया गया है, जिसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है. इसमें शक्तिशाली 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बड़ी बैटरी दी गई है.