logo-image

दमदार फीचर्स के साथ Realme GT Neo 2T और Realme Q3s लॉन्च, जानिए कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी जीटी नियो 2टी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट (MediaTek Dimensity 1200) और रियलमी क्यू3एस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी (Qualcomm Snapdragon 778G) चिपसेट पर काम करता है.

Updated on: 20 Oct 2021, 10:37 AM

highlights

  • रियलमी जीटी नियो 2टी के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन का दाम CNY 1,899
  • Realme Q3s के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन का दाम CNY 1,499

नई दिल्ली:

चीन में रियलमी जीटी नियो 2टी (Realme GT Neo 2T) और रियलमी क्यू3एस (Realme Q3s) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी जीटी नियो 2टी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट (MediaTek Dimensity 1200) और रियलमी क्यू3एस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी (Qualcomm Snapdragon 778G) चिपसेट पर काम करता है. Realme GT Neo 2T में 5,000mAh की बैटरी और Realme Q3s में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन को आने वाले समय में Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 अपडेट मिलने की जानकारी मिली है. 

यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी की दमदार बैटरी के साथ Vivo Y3s (2021) भारत में हुआ लॉन्च

रियलमी जीटी नियो 2टी की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में रियलमी जीटी नियो 2टी के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन का दाम CNY 1,899 (करीब 22,200 रुपये),  8GB रैम + 256GB स्टोरेज का दाम CNY 2,099 (करीब 24,500 रुपये)  और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल का दाम CNY 2,399 (करीब 28,100 रुपये) है. रियलमी जीटी नियो 2टी स्मार्टफोन को दो रंग सफेद और काला ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.

रियलमी क्यू3एस की कीमत
Realme Q3s के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन का दाम CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये), 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन का दाम CNY 1,599 (करीब 18,700 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल का दाम CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) रखा गया है.  रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी जीटी नियो 2टी (Realme GT Neo 2T) और रियलमी क्यू3एस (Realme Q3s) की प्री बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और इसकी बिक्री 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी.