Advertisment

स्‍मार्टफोन पर 5000 रुपये तो स्‍मार्ट टीवी पर 3000 रुपये का डिस्‍काउंट दे रही Realme

फेस्‍टिव सीजन में Realme ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. Realme ने Festive Days with First Sale Offers का ऐलान किया है, जो 16 अक्‍टूबर से शुरू होगा और 21 अक्टूबर तक चलेगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
realme offers

स्‍मार्टफोन पर 5000 रुपये तो स्‍मार्ट टीवी पर 3000 रुपये छूट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

फेस्‍टिव सीजन में Realme ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. Realme ने Festive Days with First Sale Offers का ऐलान किया है, जो 16 अक्‍टूबर से शुरू होगा और 21 अक्टूबर तक चलेगा. इस ऑफर में कंपनी स्मार्टफोन्स पर 5 हजार रुपये और स्मार्ट टीवी पर 3000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टवॉच पर भी ग्राहकों को अच्‍छे ऑफर मिल सकेंगे.

Realme X50 Pro पर 5000 रुपये तक की छूट : Realme X50 Pro के दोनों वैरियंट पर 5 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. 8जीबी+128जीबी वैरियंट वाले फोन की कीमत छूट के बाद 41,999 रुपये से घटकर 36,999 रुपये तो 12जीबी+256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये की हो जाएगी. Realme के इस ऑफर में इस फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है.

Realme X3 SuperZoom पर 3000 रुपये की छूट: फेस्टिव डे फर्स्ट सेल ऑफर में इस स्‍मार्टफोन पर 3000 रुपये की छूट दी जाएगी. छूट मिलने के बाद 8जीबी+128जीबी वैरियंट वाले इस स्‍मार्टफोन को 27,000 रुपये के बदले 24,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी वैरियंट वाले फोन को 32,999 रुपये के बदले 29,999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं. इस फोन को भी No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है.

Realme X3 पर 3000 रुपये की छूट : रियलमी के सेल में यह फोन 3000 रुपये सस्‍ते में आप खरीद सकते हैं. रियलमी के इस सेल में 6जीबी+128जीबी वैरियंट वाले फोन को आप 21,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वैरियंट वाले फोन को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

1000 रुपये सस्‍ता हुआ Realme 6 : Realme 6 स्‍मार्टफोन को इस सेल में आप 1000 रुपये कम कीमत में घर ला सकते हैं. सेल में 6 जीबी रैम वाले वैरियंट को 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम वाले वैरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Smart TV पर पाएं 3000 रुपये तक की छूट : अगर इस फेस्‍टिव सीजन में Realme Smart TV SLED 4K (55 इंच) घर लाना चाहते हैं तो आपको 3000 रुपये की छूट मिल सकती है. सेल में 42,999 रुपये की टीवी 39,999 रुपये में मिलने वाली है. दूसरी ओर, 22,999 रुपये की रियलमी स्मार्ट टीवी (43 इंच) को 1000 रुपये छूट के साथ खरीदा जा सकता है. साथ ही 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को भी 1000 रुपये छूट के साथ यानी 13,999 रुपये की बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Smart Watch और Earbuds पर भी छूट : रियलमी के इस सेल में 3,999 रुपये की स्मार्टवॉच को 1 हजार रुपये की छूट के बाद 2,999 रुपये में, रियलमी बड्स एयर निओ को 1000 रुपये की छूट के साथ 1,999 रुपये में, 4,999 रुपये की कीमत वाले रियलमी बड्स एयर प्रो को 500 रुपये की छूट के बाद 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में Flipkart और रियलमी डॉट कॉम पर SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

रियलमी स्‍मार्ट टीवी Realme रियलमी ऑफर Realme Offer रियलमी स्‍मार्टफोन Realme Smartphone रियलमी रियलमी ईयरबड्स Festive Days with First Sale Offers Realme Smart TV रियलमी सेल Realme Sale Realme Earbuds
Advertisment
Advertisment
Advertisment