Realme Days : सस्ता हो गया Realme Narzo 20 Pro, डिस्‍काउंट लेने के लिए कल तक का समय

रियलमी डेज़ (Realme Days) में स्‍मार्टफोन खरीदने पर जबर्दस्‍त ऑफर दिए जा रहे हैं. रियलमी की ओर से खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है. कंपनी का कहना है कि Realme Narzo 20 Pro को 1,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

रियलमी डेज़ (Realme Days) में स्‍मार्टफोन खरीदने पर जबर्दस्‍त ऑफर दिए जा रहे हैं. रियलमी की ओर से खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है. कंपनी का कहना है कि Realme Narzo 20 Pro को 1,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
nazaro  1

सस्ता हो गया Realme Narzo 20 Pro, डिस्‍काउंट लेने के लिए कल तक का समय( Photo Credit : File Photo)

रियलमी डेज़ (Realme Days) में स्‍मार्टफोन खरीदने पर जबर्दस्‍त ऑफर दिए जा रहे हैं. रियलमी की ओर से खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी गई है. कंपनी का कहना है कि Realme Narzo 20 Pro को 1,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है. Realme की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है- ‘#realmeDays are back.’ Realme Day सेल में Realme Narzo 20 Pro के 6GB+64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये कीमत के बदले 13,999 रुपये में लिया जा सकता है. 26 नवंबर तक चलने वाली इस सेल का आप भी फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisment

Realme Narzo 20 Pro की खासियत की बात करें तो 2400x1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD इन-सेल डिस्प्ले मिलेगा. 20:9 के अस्पेक्ट और 90.50% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो इस फोन में दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा. मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर से यह स्‍मार्टफोन लैस है. इसमें यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस का फायदा होगा. Realme Narzo 20 Pro एंड्रॉएड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है.

Realme Narzo 20 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 5 कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. बैटरी की बात करें तो Realme Narzo 20 Pro में 4500mAh की बैटरी 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ दी जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Realme Days Sale Realme Days रियलमी स्‍मार्टफोन Realme टी20 वर्ल्ड कप Realme Narzo 20 Pro Realme Smartphone रियलमी रियलमी डेज सेल रियलमी डेज
Advertisment