भारत में सेवाएं शुरू होने से पहले तैयार है रियलमी का 5जी फोन

भारत सरकार की योजना 5जी को 2020 तक स्थापित करने की है, ऑपरेटर के लिए अगले महीने से तीन महीने का ट्रायल भी रखा गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
भारत में सेवाएं शुरू होने से पहले तैयार है रियलमी का 5जी फोन

प्रतीकात्मक फोटो

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने कहा है कि भारत में पांचवीं जेनरेशन की नेटवर्क सर्विस शुरू होने से पहले ही वह 5जी डिवाइस पर काम पूरा कर लेंगे. भारत में रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 5जी फोन के लांच होने का समय अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजना 5जी को 2020 तक स्थापित करने की है. ऑपरेटर के लिए अगले महीने से तीन महीने का ट्रायल भी रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर ऑपरेटर ट्रायल की समय-सीमा को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे एक वर्ष तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत में मौजूद सभी प्रमुख ऑपरेटर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया इस 5जी ट्रायल के लिए तैयार हैं. उन्होंने कंपनी की बिक्री के बारे में बताया कि रियलमी-3 भारत में हाल ही में लांच हुआ है और इसने मार्च महीने में सबसे अधिक 1.70 लाख फोन ऑनलाइन बेच दिए. आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में सेठ ने बताया कि उनकी कंपनी का लक्ष्य 2019 खत्म होने से पहले कम से कम 1.5 करोड़ मोबाइल बेचने का है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट शेयर सात प्रतिशत है.

Source : IANS

smartphone Realme Vodafone Jio idea network 5g trail 5G Airtel
      
Advertisment