Realme 2020 Sale: रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी करें!

अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए हैं क्योंकि 2 जनवरी से रियल ने Realme Sale 2020 सेल की शुरुआत हो गई, जो 5 जनवरी तक चलेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Realme 2020 Sale: रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी करें!

Realme smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए हैं क्योंकि 2 जनवरी से रियल ने Realme Sale 2020 सेल की शुरुआत हो गई, जो 5 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में किफायती दाम पर रियलमी के फोन्स मिल रहे हैं. इसके साथ ही यहां काफी छूट और नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है. तो आइए जानते है कि आखिर किस फोन पर कितना छूट दिया दिया जा रहा है.

Advertisment

और पढ़ें: 7 जनवरी को लॉन्च हो रहा है Realme X50 5G स्मार्टफोन, ये होगी खासियत

रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro)

रियलमी के इस फोन के तीनों वेरियंट पर 1,000 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन 12,999 रुपये, 13,999 रुपये और 15,999 में खरीदे जा सकते हैं.

रियलमी एक्स (Realme X)

रियलमी के सेल में इस फोन पर पूरे 2,000 रुपये का छूट दिया जा रहा है. फोन का बेस वेरियंट 14,999 रुपये में उपलब्ध है तो वहीं 8GB वेरियंट 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रियलमी 3 आई (Realme 3i)

इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस फोन का बेस वेरियंट 6,999 रुपये में तो वहीं 4GB वेरियंट वाले फोन को 7,999 रुपये में आप अपना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 64MP कैमरे वाला Realme XT स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी 3 प्रो (Realme 3 Pro)

रियलमी इस फोन पर 3,000 रुपये का छूट दे रही है. जिसके बाद 6GB वेरियंट 11,999 रुपये और 128GB स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में खरीदा सकते हैं. वहीं बेस वेरियंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Gadget News In Hindi Realme Realme Smartphone Samrtphones Realme Sale 2020
      
Advertisment