Advertisment

Amazon Prime Day : Samsung, iQoo, Honor और नए स्मार्टफोन के साथ 450 से ज्यादा प्रोडक्टो पर ऑफर

Amazon प्राइम डे सेल में 450 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रांड के नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे. इन सभी प्रोडक्ट पर आपको भारी डिस्काउंट मिल जाएगा.यह सेल दो दिनो के लिए है.

author-image
Publive Team
New Update
Amazon Prime Day 2024

Amazon Prime Day 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Amazon Prime Day 2024 : बता दें कि यह सेल भारत में 20 से 21 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, होम आइटम, बड़े अप्लायंस और बहुत कुछ पर ऑफर दिया जाएगा. इस सेल में Samsung, Honor, iQoo, मोटोरोला और अन्य ब्रांड्स के कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा. ई-कॉमर्स साइट ने पहले ही खुलासा करते हुए अपकमिंग प्राइम डे सेल में 450 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रांड के नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे. 

सेल से पहले लॉन्च होने वाले फोन

बता दें कि Samsung Galaxy M35 और iQoo Z9 Lite 5G दोनों ही 17 जुलाई को भारत में लॉन्च किए जा रहे हैं और इनकी बिक्री Amazon Prime Day 2024 के दौरान शुरू होगी. वहीं नए लॉन्च में Honor 200 सीरीज के हैंडसेट भी शामिल हैं. Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये अपकमिंग प्राइम डे सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. 

Motorola ने हाल ही में भारत में Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च किया है, और यह अमेजन प्राइम डे 2024 के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. चलिए इस फोन के कुछ डिटेल जान लेते हैं. Motorola Razr 50 Ultra में 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है. आप प्राइम डे ऑफर के दौरान इस पर 10,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. डिस्काउंट के बाद यह फोन आपको 89,999 रुपये में मिल जाता है.

Amazon प्राइम डे 2024 सेल के दौरान कई नए स्मार्टफोन और कलर वैरिएंट लॉन्च किए जा रहे हैं, जो ग्राहकों के लिए और भी बेस्ट ऑप्शन होंगे. OnePlus Nord CE 4 Lite 5G  में मिलने वाले नए कलर की बात करें तो यह अल्ट्रा ऑरेंज है. यह फोन OnePlus के अन्य मॉडलों के समान हाई परफॉरमेंस और आधुनिक डिजाइन के साथ आता है. Redmi 13 5G को न्यू कलर ऑप्शन ऑर्किड पिंक के साथ पेश किया गया है. रेडमी 13 5जी एक बेहतरीन बजट 5जी स्मार्टफोन है जो हाई परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है.

Realme GT 6T को मिरेकल पर्पल कलर में लॉन्च किया जा रहा है. रियलमी जीटी 6टी एक पावरफुल स्मार्टफोन है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए सही है, और इसका नया कलर इसे और भी आकर्षक बनाता है. OnePlus 12R 5G अमेजन प्राइम डे 2024 के दौरान लॉन्च किया जा रहा है. इस नए वैरिएंट में ज्यादा फीचर्स और अपडेट्स होने की संभावना है . अमेजन प्राइम डे 2024 सेल के दौरान, ई-कॉमर्स साइट ने कुछ शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स की घोषणा की है. चलिए जानते हैं ऑफर के बारे में.

स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर छूट

 सभी ग्राहकों को स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट मिलेगी. विशेष बैंक ऑफर्स की बात करें, तो जो ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड या EMI ऑप्शन का यूज करेंगे, उन्हें 10 % तक की ज्यादा छूट मिलेगी. यही लाभ SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को भी मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

Amazon tech news amazon prime day sale Amazon Prime Day Sale Gadgets news samsung
Advertisment
Advertisment
Advertisment