logo-image

6000mAh बैटरी के साथ भारत में आज लॉन्च होगा Poco M3, जानें कीमत

Poco इंडिया का नया  स्मार्टफोन आज भारत में लांच हो रहा है. इस फोन की लांचिंग पोको के ऑफिशियल यूट्यूब और फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. इस फोन में 6000mAh के एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.

Updated on: 02 Feb 2021, 12:45 PM

नई दिल्ली:

Poco इंडिया का नया  स्मार्टफोन आज भारत में लांच हो रहा है. इस फोन की लांचिंग पोको के ऑफिशियल यूट्यूब और फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. इस फोन में 6000mAh के एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 11,000 रुपये के नीचे ही होने की उम्मीद की जा रही है. इस फोन को 6GB RAM वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन 

जानकारी के मुताबिक फोन के डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दी गई है. इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद की जा रही है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. ये एंट्री लेवल फोन फोन एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा. इस फोन को इंटरनेशनली तीन कलर वेरिएंट Cool Blue, Poco Yellow, और Power Black में पेश किया गया है.

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी का दावा
इस फोन में कैमरे के तौर पर Poco M3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा और इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए पोको M3 में 6,000mAh दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आ सकती है.