/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/27/poco-m2-72.jpg)
POCO ने रचा इतिहास, भारत में बेच डाले अब तक 10 लाख M2 स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी पोको (Poco) ने भारतीय बाजार में पोको एम2 (Poco M2) फोन की 10 लाख यूनिट बेच डाली है. बुधवार को घोषणा कंपनी ने इस बात की घोषणा की. कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 6 GB RAM, ट्रिपल कैमरा आदि जैसे फीचर्स के साथ बहुत कम समय में पोको एम2 ने बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली है.
काउंटरप्वॉइंट मार्केट रिसर्च के अनुसार, लांच होने के साथ ही पोको एम2 को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और यह देश में ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी बन गया. बता दें कि 4 GB+64 GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 9,999 रुपये और 6 GB+128 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.
Breaking records, creating milestones!
The best seller #POCOM2 has crossed a million+ orders on @Flipkart.
Many More Millions to come 😉
To many Ms in one single line. Is this a hint of....? pic.twitter.com/AFjSKE2Hkk— POCO India (@IndiaPOCO) January 27, 2021
पोको एम2 का डिस्प्ले 6.53 इंच FHD+ है, जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. मीडियाटेक हेलियो जी80 ओक्टाकोर प्रोसेसर, 1.8 गीगा हर्ट्ज के साथ यह स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है. 5,000mAH इनबिल्ट बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साथ 10 W का चार्जर आता है.
कैमरे की बात करें तो POCO M2 में Quad Rear Camera सेटअप है. 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह स्मार्टफोन ब्रिक रेड, स्लेट ब्लू और पिच ब्लैक कलर में उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और अल्ट्रा-लीनियर स्पीकर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.
Source : News Nation Bureau