logo-image

PhonePe ने Android और iOS के लिए चैट सुविधा लॉन्च की

यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बातचीत की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी फोन-पे ने ऐप पर एक नया चैट फीचर लॉन्च किया है.

Updated on: 04 Feb 2020, 08:29 AM

नई दिल्ली:

यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बातचीत की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी फोन-पे (PhonePe) ने ऐप पर एक नया चैट फीचर लॉन्च किया है. इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ता अब किसी अन्य मैसेजिंग ऐप की आवश्यकता के बिना पैसे का अनुरोध कर सकते हैं या भुगतान की प्राप्ति की पुष्टि कर सकते हैं. फोन-पे के सह-संस्थापक और सीटीओ राहुल चारी ने एक बयान में कहा, 'फोन-पे चैट हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए वातार्लाप करते समय उनके संपर्को को पैसे भेजना वास्तव में आसान बनाता है. फोन-पे ऐप पर उपयोगकर्ता की लेन-देन हिस्ट्री उनकी चैट में प्रदर्शित होती है, जो एक अत्यधिक आकर्षक अनुभव होता है.'

ये भी पढ़ें: अगर Online Payment लेने से किया इंकार तो देना होगा 5000 रुपये हर रोज का जुर्माना

यह बातचीत हिस्ट्री के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं को अपने लेनदेन पर नजर रखने में भी सक्षम बनाता है. चारी ने कहा, 'आने वाले हफ्तों में हम ग्रुप चैट जैसी सुविधाओं के साथ फोन-पे चैट को और आगे बढ़ाएंगे, जो उपयोगकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और परिवार से पैसे का अनुरोध/एकत्र करना आसान बना देगा.'

यह फीचर एंड्राएड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार, यह 18.5 करोड़ से अधिक फोन-पे यूजर्स के लिए शुरू किया गया है, जो उनके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है.