लांच होने वाला है Oppo का A53 स्‍मार्टफोन, बैटरी 5000mAh और कीमत भी आपके बजट में

ओप्पो (Oppo) जल्द अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo A53 (2020) लांच करने वाला है. जून में लांच हुए Oppo A52 का यह अपडेट वर्जन होगा. हालांकि अभी लांचिंग के डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इससे कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं.

ओप्पो (Oppo) जल्द अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo A53 (2020) लांच करने वाला है. जून में लांच हुए Oppo A52 का यह अपडेट वर्जन होगा. हालांकि अभी लांचिंग के डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इससे कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Oppo A 53

लांच होने वाला है Oppo का A53 स्‍मार्टफोन, कीमत आपके बजट में ( Photo Credit : tahav.com)

ओप्पो (Oppo) जल्द अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo A53 (2020) लांच करने वाला है. जून में लांच हुए Oppo A52 का यह अपडेट वर्जन होगा. हालांकि अभी लांचिंग के डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इससे कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं. My Smart Price की रिपोर्ट की मानें तो इस स्‍मार्टफोन में 6.53 इंच का LCD डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ ही 4GB रैम-64GB स्टोरेज से लैस होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सितंबर से शुरू हो सकता है 5G का ट्रायल, चीनी कंपनियां रेस से बाहर

लीक हुए फीचर के अनुसार, Oppo A53 (2020) में ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा भी 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो VOOC charger के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. उम्मीद की जा रही है कि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : OnePlus 8, 8 Pro स्मार्टफोन के लिए आया नया अपटेड्स, जानिए इसकी खासियत

कीमत की बात करें तो अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फीचर्स को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को बजट रेंज से मिड-रेंज में लांच कर सकती है. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि पूरे फीचर सामने आने के बाद ही इस फोन की कीमत के बारे में सही अंदाजा लगाया जा सकेगा.

Source : News Nation Bureau

Oppo Smartphone ऑप्‍पो स्‍मार्टफोन Oppo A 53 Oppo A53 (2020) Budget Phone
      
Advertisment