चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने शुक्रवार को नया एफ11 प्रो मार्वल्स एवेंजर्स लिमिडेट एडिशन स्मार्टफोन मार्वल स्टूडियोज की भागीदारी में लांच किया. इस स्मार्टफोन की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है और इसका नाम स्पेस ब्लू है. इसमें नीली पृष्ठभूमि पर जटिल हेक्सागोन डिजायन दिए गए हैं. इसमें ग्रेडिएंट इफेक्ट दिया गया है, जिससे अलग-अलग रोशनी पर फोन का रंग बदलता रहता है.
कंपनी ने कहा, 'बोल्ड रेड एवेंजर्स 'ए' ब्लू बैकग्राउंड के साथ मिलकर क्लासिक रेड-ब्लू कलर-ब्लॉकिंग बनाता है और एवेंजर्स के लोगो को हाइलाइट करता है.' इन स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम दिए गए हैं, जिसके साथ अतिरिक्त सुरक्षा और स्थायित्व कैप्टन अमेरिका थीम वाला केस दिया जा रहा है.
और पढ़ें: इस बड़े Smartphone कंपनी को पछाड़ Feature Phone बाजार में आगे निकला JioPhone
एफ11 प्रो में कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल रियर सेंसर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म है.
एफ11 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी और वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिग टेक्नॉलजी दी गई है. यह ओप्पो के ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) - कलरओएस 6 पर आधारित है.
Source : IANS