logo-image

Oppo Reno 7 को न्यू ईयर एडिशन रेड, वेलवेट कलर में लॉन्च करने का ऐलान

ओप्पो रेनो7 न्यू ईयर एडिशन (Oppo Reno 7 5G New Year Edition) में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 64एमपी (एफ/1.7) प्राइमरी शूटर, 8एमपी(एफ/2.2) अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2एमपी(एफ/2.4) मैक्रो लेंस शामिल हैं.

Updated on: 27 Dec 2021, 09:35 AM

highlights

  • ओप्पो रेनो7 न्यू ईयर एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है
  • हैंडसेट वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5जी और टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है

बीजिंग :

स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) ने चीनी बाजार में अपने ओप्पो रेनो7 स्मार्टफोन के न्यू ईयर एडिशन (Oppo Reno 7 5G New Year Edition) को लॉन्च करने का ऐलान किया है. स्मार्टफोन रेड वेलवेट पेंट स्कीम के साथ आता है और ओप्पो बैज के बगल में रियर पैनल पर टाइगर लोगो भी मिलता है. जीएसएमअरेना रिपोर्ट के अनुसार, रेड पेंट जॉब और रियर पर टाइगर लोगो के अलावा, ओप्पो रेनो 7 न्यू ईयर एडिशन सिर्फ रेनो 7 है. ओप्पो रेनो 7 में 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है. 

यह भी पढ़ें: Vivo V 23 सीरीज स्मार्ट फोन 5 जनवरी को होगी लांच

ओप्पो रेनो7 न्यू ईयर एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 64एमपी (एफ/1.7) प्राइमरी शूटर, 8एमपी(एफ/2.2) अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2एमपी(एफ/2.4) मैक्रो लेंस शामिल हैं. आगे की तरफ, इसमें 32एमपी (एफ/2.4) का सेल्फी स्नैपर मिलता है. यह स्नैपड्रैगन 778एसओली द्वारा संचालित है जिसे 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है. फोन को 4,500 एमएएच बैटरी पैक दिया गया है और चार्जिंग गति 60वॉट है.

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5जी और टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है. ओप्पो रेनो7 न्यू ईयर एडिशन 8जीबी /128जीबी मॉडल के लिए 2,699 से शुरू होता है और 12जीबी/256जीबी वैरिएंट के लिए 3,299 तक का आता है. यह 27 दिसंबर से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. -इनपुट आईएएनएस