logo-image

Oppo Reno 6 5G की आज से सेल शुरु, आकर्षक कीमत के साथ बंपर ऑफर्स भी शामिल

Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन को मिड जुलाई में लॉन्च किया गया था और आज यह फोन पहली बार सेल आउट हो गया. Reno 6 5G की सेल Flipkart पर है. जानिये इसकी कीमत और आकर्षक ऑफर्स.

Updated on: 27 Jul 2021, 12:46 PM

highlights

  • Oppo Reno 6 5G, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. 
  • Oppo Reno 6 5G की कीमत 29,990 रुपये है. 

नई दिल्ली:

Oppo Reno 6 5G स्मार्टफोन को मिड जुलाई में लॉन्च किया गया था और आज यह फोन पहली बार सेल आउट हो गया. Reno 6 5G की सेल Flipkart पर है. आज की Oppo Reno 6 5G सेल में फोन पर कई बंपर और लिमिटेड टाइम ऑफर दिए जाए रहे हैं. बता दें कि, Oppo Reno 6 5G फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर पर काम करता है और 64MP प्राइमरी सेंसर (primary sensor) से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple rear camera setup) और 32MP सेल्फी कैमरा (selfie camera) के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: आज से खरीद सकेंगे आप OnePlus Nord 2 5G, जानिये सभी जबरदस्त ऑफर्स

कीमत और सेल की पूरी जानकारी 
Oppo Reno 6 5G को सिर्फ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 29,990 रुपये है. फोन ऑरोरा और स्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद है. Reno 6 5G की सेल आज Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज़ सेल के तहत फोन पर सीमित समय के लिए कुछ खास ऑफर्स की पेशकश भी की गई है. Reno 6 5G को HDFC, ICICI और Kotak Bank के कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही, इन बैंकों के कार्ड के जरिए आप फोन को No-Cost EMI (बिना ब्याज़ की किश्तों) पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी 3,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Gas Cylinder बुक करना हुआ अब आसान, Missed Call और WhatsApp से बनेगा काम

फोन की खासियतें 
1. Oppo Reno 6 5G android 11 आधारित ColorOS 11.3 पर काम करता है. फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है. इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.

2. फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 6 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: ये हैं 11,000 रुपये से कम कीमत वाले शानदार स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास

3. कनेक्टिविटी की बात करें, तो Oppo Reno 6 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जेड-एक्सिस लीनियर मोटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और जायरोस्कोप मौजूद हैं. साथ ही, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा, यह 7.59mm पतला और 182 ग्राम भारी है.