logo-image

Sony के 50 MP कैमरे से लैस दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन होगा Oppo Reno 5 Pro+, जानें कब होगा लांच

OPPO RENO 5 PRO+ स्‍मार्टफोन की लांचिंग से पहले उसके फीचर लीक हो गए हैं. चीन में तीन दिन बाद यानी 10 दिसंबर को OPPO RENO 5 PRO+ स्‍मार्टफोन लांच होना है. RENo सीरिज में कंपनी रेनो 5, रेनो 5 प्रो और रेनो 5 प्रो प्लस तीन स्मार्टफोन लांच करने जा रही है.

Updated on: 07 Dec 2020, 05:02 PM

नई दिल्ली:

OPPO RENO 5 PRO+ स्‍मार्टफोन की लांचिंग से पहले उसके फीचर लीक हो गए हैं. चीन में तीन दिन बाद यानी 10 दिसंबर को OPPO RENO 5 PRO+ स्‍मार्टफोन लांच होना है. RENo सीरिज में कंपनी रेनो 5, रेनो 5 प्रो और रेनो 5 प्रो प्लस तीन स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. RENO 5 PRO+ इस सीरीज़ का सबसे एडवांस स्मार्टफोन होगा. फोन की लीक हुई इमेज से पता चल रहा है कि यह इसी सीरीज़ के अन्‍य दो स्मार्टफोन्स की तरह ही है. बताया जा रहा है कि OPPO RENO 5 PRO+ दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन होगा, जो 50 मेगापिक्सल सोनी IMX7xx सीरीज़ लेंस से लैस होगा. 

OPPO RENO 5 PRO+ के कैमरा सेंसर में 2x Zoom के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस होगा. कैमरे के चौथे सेंसर के बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि यह स्‍मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करेगा. 

OPPO Reno 5 5G और OPPO Reno 5G Pro स्‍मार्टफोन को लेकर भी कई जानकारी सामने आई है. OPPO Reno 5 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz रिफ्रेश रेट का हो सकता है. OPPO Reno 5 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो अन्‍य सेंसर होंगे. स्‍मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी होगी. 

दूसरी ओर, OPPO RENO PRO 5G में 6.55 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले (FHD) हो सकता है. फोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें 4,350mAh की बैटरी दी जा सकती है.