दो रियर कैमरे के साथ Oppo A5s हुआ लॉन्च, कीमत 10000 से भी कम

ओप्पो ए5एस में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है.

ओप्पो ए5एस में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दो रियर कैमरे के साथ Oppo A5s हुआ लॉन्च, कीमत 10000 से भी कम

Oppo A5S स्मार्टफोन (फोटो-@oppomobileindia)

चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ( Oppo) ने सोमवार को किफायती ए5एस स्मार्टफोन ( Oppo A5S smartphone) भारतीय बाजार में 9,990 रुपये में लांच किया. ओप्पो ए5एस में वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलियो पी35 चिपसेट पर चलता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 4,230 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एल्गोरिद्म के प्रयोग से ऊर्जा खपत कम होती है. ए5एस दो वर्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें 2 जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम और 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी रोम शामिल है.

Advertisment

ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ओप्पो दक्षिण एशिया के अध्यक्ष चार्ल्स वोंग ने कहा, 'ओप्पो ए5एस के लांच के साथ हमारा लक्ष्य हमारे यूजर्स को और अधिक शक्ति और उन्नत प्रौद्योगिकी किफायती दाम में प्रदान करना है.'

इसमें 6.2 इंच का एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन दिया गया है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 13मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा दिया गया है.

और पढ़ें: ASUS ने अपने इन Smartphones की कीमत में की भारी कटौती, होगी इतनी बचत

यह भारत में पहला स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से संचालित है. मीडियाटेक हेलियो पी35 एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो टीएसएमसी के उन्नत '12एनएम फिनएफईटी' नोड पर निर्मित है.

Source : IANS

smartphone oppo gadget news Oppo Smartphone Oppo A5S
      
Advertisment