/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/26/opposmartphone-89.jpg)
Oppo smartphone (फोटो-@oppo)
चीनी मोबाइल निमार्ता ओपो आज यानि कि बुधवार को इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इस नए फोन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें फोन की फ्रंट फेस कैमरा हाउसिंग टेक्नोलोजी दिखाई गई है. कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को MWC शंघाई में लॉन्च करेगी. वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे ओप्पो फाइंड Y (Oppo Find Y)का नाम दिया है. हालांकि अभी कंपनी ने इस बारें में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. ये भी कहा जा रहा है कि यह फोन ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर होगा.
A brand new solution for full-screen display.
— OPPO (@oppo) June 24, 2019
OPPO Innovation Event @GSMA MWC Shanghai, June 26. Stay tuned. #MoreThanTheSeen#MWC19pic.twitter.com/MWQH8m7bo7
बता दें कि इस वीडियो में फोन के मॉडल का नाम क्लियर नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर ओप्पो फाइंड Y है. ओप्पो फाइंड X में कई इनोवेटिव फीचर मौजूद थे. माना जा रहा है कि ओप्पो के इस नए फोन के फीचर भी फाइंड X की तरह ही हो सकते है.