Oppo आज लॉन्च करेगा इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

चीनी मोबाइल निमार्ता ओपो आज यानि कि बुधवार को इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इस नए फोन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें फोन की फ्रंट फेस कैमरा हाउसिंग टेक्नोलोजी दिखाई गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Oppo आज लॉन्च करेगा इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Oppo smartphone (फोटो-@oppo)

चीनी मोबाइल निमार्ता ओपो आज यानि कि बुधवार को इन-स्क्रीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने इस नए फोन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें फोन की फ्रंट फेस कैमरा हाउसिंग टेक्नोलोजी दिखाई गई है. कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को MWC शंघाई में लॉन्च करेगी. वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे ओप्पो फाइंड Y (Oppo Find Y)का नाम दिया है. हालांकि अभी कंपनी ने इस बारें में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. ये भी कहा जा रहा है कि यह फोन ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर होगा.

Advertisment

बता दें कि इस वीडियो में फोन के मॉडल का नाम क्लियर नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर ओप्पो फाइंड Y है. ओप्पो फाइंड X में कई इनोवेटिव फीचर मौजूद थे. माना जा रहा है कि ओप्पो के इस नए फोन के फीचर भी फाइंड X की तरह ही हो सकते है. 

oppo smartphones gadget news Oppo Smartphone
      
Advertisment