logo-image

OPPO का 50 मेगापिक्सल के 2 कैमरों के साथ फाइंड एक्स3 प्रो लांच

ओप्पो, जो जनवरी में पहली बार चीनी स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष कंपनी बनकर उभरी थी, उसने 30 वॉट सिस्टम के साथ डिवाइस पर वायरलेस चार्जिग की सुविधा भी दी है.

Updated on: 12 Mar 2021, 06:56 AM

highlights

  • स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे
  • 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • 80 मिनट में ही शून्य से 100 प्रतिशत चार्ज

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने गुरुवार को अपने 2021 के फ्लैगशिप 'फाइंड एक्स3 प्रो' का अनावरण किया. इस स्मार्टफोन (Smart Phone) में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. नवीनतम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ पेश किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 1,149 यूरो रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन ग्लॉस ब्लैक या एंटी-ग्लेयर ब्लू मैट कलर्स के साथ 30 मार्च से उपलब्ध होगा. फाइंड एक्स3 प्रो में 240 हर्ट्ज टच-सैंपलिंग रेट भी प्रदान की गई है.

बेहतर चार्जिंग की सुविधा
डिवाइस में एक कैमरा बंप भी दिया गया है. इसके अलावा क्यूएचडी प्लस के साथ 6.7 इंच के साथ बाजार में उतारा गया यह फोन रिफ्रेश रेट को 5 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच जाने ती अनुमति देता है. इसकी 4500 एमएएच की बैटरी को 65 वॉट के साथ तेजी से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि बैटरी केवल 80 मिनट में ही शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. ओप्पो, जो जनवरी में पहली बार चीनी स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष कंपनी बनकर उभरी थी, उसने 30 वॉट सिस्टम के साथ डिवाइस पर वायरलेस चार्जिग की सुविधा भी दी है.

यह भी पढ़ेंः ममता पर ‘हमले’ के बाद TMC ने घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम टाला

क्वाड-कैमरा में 766 सेंसर
पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप में दो 50 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर हैं. एक मुख्य वाइड-एंगल कैमरा के लिए और दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर के लिए है. इसके साथ ही इसमें एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है, जो 5 गुना हाइब्रिड जूम प्रदान करता है. वहीं एक 3 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा रियर सिस्टम को पूरा करता है. इसके फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है. फाइंड एक्स3 प्रो एंड्रॉएड 11 पर आधारित कलरओएस 11.2 के साथ आता है.

ओप्पो एफ19 सीरीज 21,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च
इसके पहले ओप्पो ने सोमवार को अपने नवीनतम एफ 19 प्रो सीरीज स्मार्टफोन - एफ 19 प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो को क्वाड रियर कैमरा के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया. स्मार्टफोन में सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले भी दी गई है. ओप्पो एफ19 प्रो प्लस की कीमत 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 25,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं दूसरी तरफ, ओप्पो एफ19 प्रो में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्प है, जिसकी कीमत 21,490 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः  IND vs ENG: राहुल-रोहित करेंगे टी-20 सीरीज में पारी का आगाजः कोहली

एफ 19 की तकनीकी खूबियां
ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080एक्स2,400 पिक्सल) सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है. डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो एफ/1.7 लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल मैक्रो शूटर, 2 मेगापिक्सल पोट्र्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है.स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है. ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में 4,310 एमएएच की बैटरी है, जो 50 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है.