चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने बुधवार को भारतीय बाजार में के1 स्मार्टफोन के साथ के सीरीज को लांच किया. के1 की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. इसमें 6.41 इंच का स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है. साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यंग ने कहा, 'के1 हमारे वैश्विक स्तर पर सफल के सीरीज का पहला स्मार्टफोन है और हमने भारत में के सीरीज के लिए बहु-चैनल रणनीति अपनाई है.' इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एआई क्षमताओं के साथ है.
और पढ़ें: आज से भारत में भी मिल सकेगा Nokia 8.1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट, जाने क्या है फ़ीचर्स
यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से संचालित है तथा इसमें 3,600 एमएएच की बैटरी लगी है. यह डिवाइस कलरओएस 5.2 पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित ओप्पो का ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) है. के1 फ्लिपकार्ट पर 12 फरवरी से पियानो ब्लैक और एस्ट्रल ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.
Source : IANS