OPPO ColorOS 7 गेमिंग को अगले लेवल में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने सोमवार को कहा कि उसका लेटेस्ट फीचर पैक्ड 'कलर ओएस 7' गेमिंग को अगले लेवल में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
OPPO ColorOS 7  गेमिंग को अगले लेवल में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार

OPPO( Photo Credit : (फाइल फोटो))

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने सोमवार को कहा कि उसका लेटेस्ट फीचर पैक्ड 'कलर ओएस 7' गेमिंग को अगले लेवल में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कहा कि भारत में गेमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके दोनों हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पहलू पूरी तरह से तैयार है. गेल स्पेस और गेम अस्सिटेंट फीचर के साथ-साथ एक टेक सोल्यूशन कवरिंग टच के सेट और फ्रेम ऑप्टेमाइजेशन सहित स्मार्ट सिस्टम लेयर्स के एक संयोजन के माध्यम से कलरओएस7 यूजर को स्मूथ और एफर्टलेस गेमप्ले का अनुभव प्रदान करता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Oppo ने किफायती A series में उतारे नए Smartphones, यहां जानें कीमत और फीचर्स

ओप्पो कलरओएस के सीनियर स्ट्रेटजी मैनेजर मार्टिन लियु ने एक बयान में कहा, 'मोबाइल गेमिंग बाजार का एक अभिन्न हिस्सा है, यही कारण है कि हमारी हैदराबाद स्थित आर एंड डी टीम कलरओएस7 को और अधिक अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विशेष रूप से देश के बढ़ते मोबाइल गेमिंग प्रशंसक आधार के लिए डिजाइन किए गए ²श्य और गेमिंग विशेषताओं पर केंद्रित है.'

कलरओएस7 के माध्यम से ओप्पो का उद्देश्य गैर-जवाबदेही, लैगिंग और ड्रॉप्ड फ्रेम रेट जैसी समस्याओं को हल करना है.

Source : आईएएनएस

Gadget News In Hindi Science & Tech News Oppo ColorOS 7 oppo Gaming
      
Advertisment