Advertisment

5,000mAh बैटरी के साथ Oppo A16s स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo A16 की तुलना में नया ओप्पो ए16एस स्मार्टफोन अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है. Oppo A16s में NFC सपोर्ट है और इस फोन में रैम और स्टोरेज भी Oppo A16 की तुलना में अधिक है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Oppo A16s (ओप्पो ए16एस)

Oppo A16s (ओप्पो ए16एस)( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Oppo A सीरीज के नए किफायती स्मार्टफोन के रूप में Oppo A16s (ओप्पो ए16एस) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. Oppo ने  Oppo A16s को वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. Oppo A16s ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, AI Beautification, Dazzling Mode और Bokeh फिल्टर जैसे फीचर्स से लैस है. साथ ही इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे प्री-इंस्टॉल फीचर्स भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo A16 की तुलना में नया ओप्पो ए16एस स्मार्टफोन अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है. Oppo A16s में NFC सपोर्ट है और इस फोन में रैम और स्टोरेज भी Oppo A16 की तुलना में अधिक है.

यह भी पढ़ें: रेडमी 10 कई खूबियों के साथ होगा लांच, शाओमी का एमआई पैड-5 अगले माह

जानिए क्या है कीमत - Oppo A16s Price
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo A16s की कीमत EUR 149 (लगभग 13,000 रुपये) तय की गई है. Oppo A16s स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है और यह क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo A16s को फिलहाल नीदरलैंड के मार्केट में खरीदा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस फोन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी साझा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक GizmoChina के द्वारा नीदरलैंड में लिस्टिंग की जानकारी दी गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने Oppo A16 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. मलेशिया में लॉन्च किए गए Oppo A16 स्मार्टफोन की कीमत IDR 1,999,000 (तकरीबन 10,300 रुपये) थी. Oppo A16 में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: कौन-सा OS देता है ज्यादा सुविधाएं, Android vs iOS, जानें

Oppo A16s की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ए16एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है. Oppo A16s में 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है. ओप्पो ए16एस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है. ओप्पो ए16एस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. Oppo A16s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • Oppo A16s की कीमत EUR 149 (लगभग 13,000 रुपये) तय की गई है 
  • Oppo A16s स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है 
Oppo A16s Specifications Oppo A16 Oppo A16s Price Oppo A16s oppo 16-अप्रैल-प्रदेश-समाचार
Advertisment
Advertisment
Advertisment