Advertisment

16 जुलाई को लॉन्च होंगे OnePlus के चार प्रोडक्ट, OnePlus Pad 2 से लेकर Watch 2R तक

OnePlus Nord 4 में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की OLED Tianma U8+ स्क्रीन होने की उम्मीद है. यह स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है, जो बेहद शार्प और वाइब्रेंट विजुअल प्रोवाइट करती है.

author-image
Publive Team
New Update
OnePlus Nord 4

OnePlus Pad 2( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

OnePlus launch new product: वनप्लस भारत में अपनी जगह बनाते हुए कम कीमत के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करना जारी रखा है. इसी बीच वनप्लस अपने चार प्रोडक्ट फिर से लॉन्च करने जा रहा है. जिसमें OnePlus Nord 4, वनप्लस पैड 2, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वॉच 2टी जैसे डिवाइस शामिल हैं. ये सभी प्रोड्क्ट 16 जुलाई को इटली में लॉन्च किए जाऐंगे. इन सभी प्रोडक्टो को भारत में भी एक साथ लॉन्च किया जाएगा. OnePlus ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर OnePlus Nord 4 को टीज करने के दौरान अन्य प्रोडक्टो के डिटेल का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, अफवाहें और लीक को लेकर वनप्लस नॉर्ड 4 के बारे में कई अटकलें लगा रही हैं, साथ ही फीचर और कीमत को लेकर सर्च जारी है.

वनप्लस नॉर्ड 4 के बारे में लीक हुई हैंड्स-ऑन इमेज से पता चलता है कि यह एक स्लीक मेटल ग्लास यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आएगा. फोन में ऊपर राइट ओर साइड में मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. 

OnePlus Nord 4 में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की OLED Tianma U8+ स्क्रीन होने की उम्मीद है. यह स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है, जो बेहद शार्प और वाइब्रेंट विजुअल प्रोवाइट करती है.

OnePlus Nord 4 डिस्प्ले

इस डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट, जो ज्यादा स्मूथनेस है. इसके अलावा, इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स तक हो सकती है, जिससे फोन को तेज धूप में भी बहुत आसानी से चलाया जा सकता है. इसके साथ ही, यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट भी करती है, जो वीडियो और गेमिंग अनुभव को और भी रिच बनाता है. 

OnePlus Nord 4 बैटरी

वनप्लस नॉर्ड 4 में Qualcomm Snapdragon 7+ जनरेशन 3 SoC हो सकता है, जो बेहतरीन बैटरी प्रोवाइट कर सकता है. बता दें कि 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,500mAh की बैटरी भी हो सकती है.

वनप्लस नॉर्ड 4 के बारे में जो अभी कोई भी सही जानकारी नहीं आई है, यह अधिकांश लीक्स और अफवाहों के आधार पर जानकारी दी गई है क्योंकि वनप्लस ने अभी तक इस फोन के बारे में ऑफिशियली किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है. 

OnePlus Nord 4 कीमत

बता दें कि भारत में वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को सामने आएगी, लीक से पता चलता है कि फोन की कीमत लगभग 31,999 रुपये होगी. 

Source : News Nation Bureau

OnePlus smartphone news oneplus launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment