logo-image

जल्‍द लांच हो सकते हैं OnePlus Nord N10 5G और Nord N100, डिटेल्‍स लीक

OnePlus अपने मिड रेंज स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord सीरीज़ का विस्तार करने वाला है. OnePlus Nord N10 5G की डिटेल्‍स लीक होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले Nord N10 के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे.

Updated on: 23 Oct 2020, 09:50 PM

नई दिल्ली:

OnePlus अपने मिड रेंज स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord सीरीज़ का विस्तार करने वाला है. OnePlus Nord N10 5G की डिटेल्‍स लीक होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले Nord N10 के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे. माना जा रहा है कि OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 की 26 अक्‍टूबर को अमेरिका में लांचिंग हो सकती है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

बताया जा रहा है कि OnePlus Nord N100 कम कीमत वाला स्‍मार्टफोन होगा. इसके स्पेसिफिकेशन्स भी Nord N10 5G से अलग होंगे. OnePlus Nord N100 में HD+ डिस्प्ले होगी और Snapdragon 460 प्रोसेसर होगा.

लीक्ड जानकारी के अनुसार OnePlus Nord N10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.49 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ़्रेश रेट
  • Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर पर चलेगा.
  • चिपसेट 5G मोडेम के साथ आएगा.
  • 5G तकनीक से लैस होगा.
  • 6GB रैम और 128GB की मेमोरी होगी.
  • चार रियर कैमरे होंगे. प्राइमरी 64 मेगापिक्सल का तो 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे.