OnePlus शीर्ष 5 प्रीमियम OEMs में हुआ शामिल : रिपोर्ट

प्रीमियम खंड में 400 डॉलर से अधिक मूल्य के डिवाइसों को रखा जाता है, जिसकी वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.

प्रीमियम खंड में 400 डॉलर से अधिक मूल्य के डिवाइसों को रखा जाता है, जिसकी वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
OnePlus शीर्ष 5 प्रीमियम OEMs में हुआ शामिल : रिपोर्ट

वनप्लस स्मार्टफोन

भारत, चीन और ब्रिटेन में जबरदस्त बिक्री के बल पर चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस साल 2018 की दूसरी तिमाही में दुनिया भर के शीर्ष पांच प्रीमियम एंड्रायड ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर्स (ओईएम्स) में शामिल हो गई. हांगकांग की काउंटरप्वाइंट रिसर्च के 'मार्केट मॉनिटर क्यू2 2018' रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 की दूसरी तिमाही में वनप्लस 400 डॉलर से 600 डॉलर खंड में सबसे तेजी बढ़ता ब्रांड रहा, जबकि इस अवधि में वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन खंड के बाजार में सात फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं स्मार्टफोन के कुल बाजार में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisment

प्रीमियम खंड में 400 डॉलर से अधिक मूल्य के डिवाइसों को रखा जाता है, जिसकी वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.

और पढ़ें: OnePlus स्मार्टफोन के साथ टाइप-सी इयरफोन करेगी लांच, ये होगा खास

मार्केट रिसर्च फर्म ने एक बयान में कहा, 'भारत में, इसने (वनप्लस ने) एप्पल और सैमसंग को पछाड़ दिया. प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में इसकी हिस्सेदारी 40 फीसदी रही. इसके साथ ही यह फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, स्वीडन और ब्रिटेन में शीर्ष पांच प्रीमियम स्मार्टफोन में शामिल रहा, जिसमें वनप्लस 6 की शुरुआती बिक्री का प्रमुख योगदान रहा.'

दुनिया भर में प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में करीब 40 ओईम हैं, जिसमें से शीर्ष पांच कंपनियों की करीब 88 फीसदी बिक्री होती है.

Source : IANS

OnePlus smartphone OnePlus Smartphone
Advertisment