OnePlus-8 सीरीज के सभी स्मार्टफोन 5-जी सपोर्ट के साथ होंगे लॉन्च

आगामी वनप्लस-8 सीरीज के सभी स्मार्टफोन अब 5-जी सपोर्ट के साथ ही लॉन्च होंगे. कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने इसकी पुष्टि की है.

आगामी वनप्लस-8 सीरीज के सभी स्मार्टफोन अब 5-जी सपोर्ट के साथ ही लॉन्च होंगे. कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने इसकी पुष्टि की है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
oneplus

OnePlus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

आगामी वनप्लस-8 सीरीज (OnePlus 8 Series )के सभी स्मार्टफोन अब 5-जी सपोर्ट के साथ ही लॉन्च होंगे. कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने इसकी पुष्टि की है. लाउ ने सीएनईटी से विशेष रूप से बात करते हुए बताया कि इस सीरीज के स्मार्टफोन 5-जी के साथ बाजार में उतारे जाएंगे.

Advertisment

रिपोर्ट में लाउ के हवाले से कहा गया है, 'मैं 5-जी शुरू करने और इसमें दीर्घकालिक निवेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराता हूं. हम 5-जी में कई वर्षो से निवेश कर रहे हैं और हम इसे आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.'

ये भी पढ़ें: OnePlus 8 सीरीज को ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर करेगा लॉन्च

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को अप्रैल में अपनी इस अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के लॉन्च करने की उम्मीद है. कंपनी द्वारा हालांकि आधिकारिक तारीख की पुष्टि होना बाकी है.

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिप प्रोसेसर और एंड्रॉएड 10 बिट्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. लीक हुई तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि फोन का बैक पैनल ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किया जाने वाला है.

Source : IANS

smartphones OnePlus Gadget News In Hindi OnePlus 8 Series OnePlus Smartphone
      
Advertisment