/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/21/oneapple-33.jpg)
OnePlus 6T की लॉन्च डेट में Apple के कारण बदलाव
चीनी स्मार्टफोन मैकर OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T की लॉन्च तारिख एक दिन आगे कर दी है. पहले यह फोन 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना था, पर तारीख में बदलाव के बाद लॉन्च 29 अक्टूबर को किया जाएगा. OnePlus के सीईओ Pete Lau ने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. कंपनी का यह फैसला तब आया जब Apple ने अपने NY कार्यक्रम की तारीख 30 अक्टूबर घोषित की.
OnePlus ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि Apple के साथ होने वाले क्लैश से बचा जा सके. संभावना जाताई जा रही है कि अगर दोनों कंपनी के कार्यक्रम एक ही दिन होते तो OnePlus को काफी नुकसान हो सकता था.
यह भी देखें: गूगल पिक्सल एप करेगा बाहरी माइक्रोफोन्स को सपोर्ट
टेक्नोलॉजी के जानकार बताते हैं, Apple अपने कार्यक्रम में नए iPads और Mac कंप्यूटर लॉन्च कर सकता है. OnePlus ने ऑफिशियली कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी देते हुए लिखा कि, 'हम लॉन्च इवेंट को एक दिन आगे कर रहे हैं, ताकि हम सब टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलावों को साथ देख सकें. उन सभी लोगों से माफी जो इससे प्रभावित हो रहे हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि इसे आप सबसे के लिए संभव बनाया जा सके. सबसे पहले, वो सभी लोग जिनके पास टिकट है, पर वह इंवेट में शामिल नहीं हो पाएंगे, वो सभी लोग टिकट के फुल रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.'
We've got some important news regarding our #OnePlus6T Launch Event in NYC. Find out why we changed our launch to October 29. https://t.co/3pj3PMDEGDpic.twitter.com/GcBDX8xcAY
— OnePlus (@oneplus) October 19, 2018
और पढ़ें: Nokia के इन 4 स्मार्टफोन्स में 13 हजार रुपये तक की कटौती
आगे उन्होंने लिखा कि, 'अगर तारिखों में बदलाव के बावजूद आप कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, तो सबसे पहले: शुक्रिया! कंपनी आपकी फ्लाइट टिकट और होटल अरैंजमेंट से लेकर हर जगह आपका साथ देने की कोशिश करेगी.'
Source : News Nation Bureau