Advertisment

iPhone Vs OnePlus 12: एक सी कीमत, मगर फीचर्स अलग-अलग.. जानें कौन सा फोन बेहतर?

OnePlus 12 or iPhone 15: एक ही कीमत, मगर फीचर्स अलग-अलग हैं. इस खबर में हम आपको वनप्लस 12 और आईफोन 15 में कंपेरिजन कर कौन सा फोन बेहतर हैं, चलिए जानते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
OnePlus12_vs_iphone15

OnePlus12_vs_iphone15( Photo Credit : social media)

Advertisment

OnePlus का फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 आखिरकार लॉन्च हो गया है. भारत में इसकी कीमत करीब-करीब 70,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसे सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है, जहां ये 4,299 युआन (करीब 50,600 रुपये) और टॉप मॉडल के लिए 5,799 युआन में बिक रहा है. ऐसे में खबर है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी इसे लॉन्च करने जा रही है, जहां ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है, लिहाजा सवाल है कि क्या इस रकम में OnePlus 12 जैसा फोन खरीदना वर्थ है, या फिर करीब-करीब इसी कीमत में आने वाला iPhone 15 लेना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है...चलिए जानते हैं...

खबर में आगे बढ़ें, इससे पहले जान लें कि iPhone 15 फिलहाल आपको 79,900 रुपये के आसपास का पड़ेगा. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स इसपर संभवत: डिस्काउंट भी दे रहे हैं. वहीं OnePlus 12 के लिए आपको थोड़े-बहुत कम पैसे चुकाने पड़ेंगे, जिससे आपकी जेब को राहत मिलेगी. हालांकि फायदे का सौदा तो, दोनों के फीचर्स का मुआयना करके ही मालूम होगा, ऐसे में चलिए 4 सवालों में इसे समझें...

1. कैसा है डिस्प्ले?

जहां एक ओर iPhone 15 की बात करें, तो इसमें आपको 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलता है. वहीं OnePlus 12 में 6.82 इंच का QHD+ 2K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 

2. कैसा है प्रोसेसर?

वहीं बात अगर प्रोसेसर की हो तो, iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप मौजूद होता है. इसमें 6 कोर CPU और 5 कोर GPU मिलता है. साथ ही 16 कोर का न्यूरल इंजन की सुविधा भी मिलती है. वहीं OnePlus 12 में 24GB LPDDR5X रैम के साथ 4nm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर आता है. 

3. कैसा है कैमरा?

iPhone की कैमरा क्वालिटी तो जग-जाहिर है. खासतौर पर iPhone 15 में एडवांस डुअल कैमरा सुविधा के साथ, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है, साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं OnePlus 12 में रियर में Sony LYT-808 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, वहीं 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. वहीं फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. 

4.कैसी है बैटरी?

अक्सर iPhone यूजर्स फोन की बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर परेशान रहते हैं. हालांकि iPhone 15 में कंपनी द्वारा इस समस्या के समाधान की कोशिश की गई थी, जिसके तहत इस मॉडल में 3349mAh की बैटरी दी गई थी, जो पिछले iPhone 14 की तुलना में ज्यादा है. हालांकि OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

Source : News Nation Bureau

OnePlus 12 Sale OnePlus 12 Features OnePlus 12 launch OnePlus 12 specifications OnePlus 12 price oneplus 12 launch in india OnePlus 12 vs iphone 15 price OnePlus 12 vs iphone 15 OnePlus 12
Advertisment
Advertisment
Advertisment