अब आप WhatsApp मैसेज को कर सकते हैं शेड्यूल, जानें एंड्रॉयड और आईफोन पर क्‍या होगा प्रॉसेस

अब आप Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. जैसे आपको किसी तय समय पर किसी को मैसेज भेजना है, विश करना है या कोई अर्जेंट मैसेज भेजनी है तो आप उसे शेड्यूल कर सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
whatsapp Feature

अब आप WhatsApp मैसेज को कर सकते हैं शेड्यूल, जानें प्रॉसेस( Photo Credit : File Photo)

अब आप Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. जैसे आपको किसी तय समय पर किसी को मैसेज भेजना है, विश करना है या कोई अर्जेंट मैसेज भेजनी है तो आप उसे शेड्यूल कर सकते हैं. अकसर किसी अपने को बर्थडे या मैरेज एनीवर्सरी विश करने के लिए देर रात तक जगना पड़ता है लेकिन अब आप मैसेज शेड्यूल कर देंगे तो वह तय वक्‍त पर रिसीवर के पास पहुंच जाएगा. हालांकि आधिकारिक रूप से Whatsapp पर यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं है लेकिन थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आप कैसे मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. 

Advertisment

एंड्रॉयड फोन

  • गूगल प्ले स्टोर से SKEDit ऐप डाउनलोड करें.
  • SKEDit ओपन करके sign up करें.
  • फिर मेन मैन्यू में से WhatsApp पर टैप करें.
  • फिर SKEDit आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे आपको देना होगा.
  • उसके बाद Enable Accessibility पर टैप करें.
  • फिर SKEDit पर जाकर toggle को ऑन कर दें. फिर Allow पर टैप करें.
  • उसके बाद toggle पर Ask Me Before Sending का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसे ऑन करके मैसेज शेड्यूल करने पर मैसेज भेजे जाने से पहले आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और उस पर टैप करने के बाद ही आपका मैसेज सेंड होगा.
  • उसे ऑफ करने पर बिना नोटिफिकेशन भेजे मैसेज चला जाएगा. 

iPhone

  • Apple App Store से Shortcuts ऐप डाउनलोड करें.
  • Automation को सेलेक्ट करें और टॉप राइट कॉर्नर पर दिए + icon पर टैप करें.
  • फिर Create Personal Automation पर टैप करें.
  • Time of Day पर टैप करके मैसेज भेजने का समय शेड्यूल कर Next पर टैप करें.
  • Add Action में सर्च बार में Text टाइप करें. Text को सेलेक्ट कर अपना मैसेज टाइप करें.
  • मैसेज बॉक्स के नीचे + आइकन पर टैप करें और सर्च बार में Whatsapp सर्च करें.
  • Send Message via WhatsApp सेलेक्ट करें. उसके बाद Done पर टैप करें.

Source : News Nation Bureau

iPhone Message Schedule व्‍हाट्सअप Whatsapp Message Schedule Android WhatsApp
      
Advertisment