सैमसंग (Samsung) अगले महीने 8 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे भारत में अपना नया गैलेक्सी F4 पेश करेगा. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सैमसंग ने इसका टीजर जारी कर दिया है. टीज़र में कंपनी ने फोन के कुछ खास फीचर बताए हैं. टीजर में दी गई जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy F4 में 6000mAh की बैटरी होगी. फोन में sAMOLED इनफिनिटी U-Display के साथ तीन कैमरे दिए जाएंगे. फोन के फ्रंट में पंच होल सेल्फी कैमरा होगा, वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.
सैमसंग ने इससे पहले भारत में 7000mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 लॉन्च किया था. रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन के साथ Type C टू Type C केबल भी दिया गया है. फोन की कीमत 24,999 रुपये है.
6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस Galaxy M51 में Infinity O डिस्प्ले यूज किया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा के साथ ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 618GPU दिया गया है. Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर वाला यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है.
चार रियर कैमरा सेटअप वाले Galaxy M51 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा के अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है.
Source : News Nation Bureau