Advertisment

अब FlipStart Days Sale लेकर आया Flipkart, आज से लेकर 3 जनवरी तक उठाएं छूट का फायदा

Electronic Sale के बाद अब नए साल के पहले दिन से Flipkart ने Flipstart Days Sale लांच किया है. 3 जनवरी तक चलने वाले इस सेल में आप स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप्स, कैमरा, स्पीकर्स और मोबाइल ऐक्सेसरीज जैसे गैजेट्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
flipstart

अब FlipStart Days Sale लेकर आया Flipkart, 3 जनवरी तक उठाएं फायदा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Electronic Sale के बाद अब नए साल के पहले दिन से Flipkart ने Flipstart Days Sale लांच किया है. 3 जनवरी तक चलने वाले इस सेल में आप स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप्स, कैमरा, स्पीकर्स और मोबाइल ऐक्सेसरीज जैसे गैजेट्स पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, इस बार के सेल में स्मार्टफोन्स पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है और क्रेडिट कार्ड्स पर ग्राहकों को पहले की तरह अतिरिक्‍त छूट भी इस सेल में नहीं मिल पाएगी. 

Flipstart Days Sale में 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स उपलब्ध हैं. दूसरी ओर, सेल में स्पीकर्स और हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. सेल में JBL, boAt, Boult, OnePlus, Realme, Xiaomi, Noise, Sony, Mivi, Philips और LG जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.

Flipstart Days Sale में लैपटॉप्स पर 30% तक छूट मिल रही है. सेल में Acer Aspire 7 (Ryzen 5), Lenovo IdeaPad S145 (Core i7), HP 14s Core i5, Apple MacBook Air (Core i5) और Asus VivoBook 15 (Core i3) आदि लैपटॉप पर शानदार डिस्‍काउंट ऑफर किया गया है. सेल में 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप डिजिटल और DSLR कैमरे खरीद सकते हैं. Sony, Fujifilm, Nikon, Canon, Panasonic और DJI जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स इस सेल में उपलब्‍ध हैं. 

अगर आप स्‍मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो सेल में आपको अच्‍छा डिस्‍काउंट मिल सकता है. Flipstart Days Sale में Xiaomi Mi TV, Samsung Smart TV, Realme TV, Nokia TV, Vu Premium TV, Thomson TV, HiSense TV और Kodak TV पर आपको शानदार छूट मिल सकती है.

Source : News Nation Bureau

FlipKart फ्लिपकार्ट फ्लिपस्‍टार्ट Smart Watch Smart TV laptops smartphones Flipstart Sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment