Advertisment

Nokia ने लॉन्च किए दो किफायती स्मार्टफोन, जाने कीमत

स्मार्टफोन निर्माण कंपनी नोकिया ने यूरोप में दो नए किफायती स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च किए हैं, नोकिया (Nokia) 2.4 और नोकिया 3.4. नोकिया 3.4 को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि दूसरी ओर नोकिया 2.4 को डुअ

author-image
Vineeta Mandal
New Update
nokia

Nokia Phones( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

स्मार्टफोन निर्माण कंपनी नोकिया ने यूरोप में दो नए किफायती स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च किए हैं, नोकिया (Nokia) 2.4 और नोकिया 3.4. नोकिया 3.4 को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि दूसरी ओर नोकिया 2.4 को डुअल रियर कैमरा व वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ उपलब्ध कराया गया है.

और पढ़ें: नया फोल्डेबल फोन Royole FlexPai 2 लॉन्च, Galaxy Z Fold 2 फोन को टक्कर

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर फ्लोरियन सिची ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा, "हमारे लिए यह साल काफी बदलाव होने वाला रहा है और हम बदलते दौर के साथ-साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में इन किफायती स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी की सेवा का विस्तार करने के लिए बेहद रोमांचक हूं."

3/32 जीबी, 3/64 जीबी और 4/64 जीबी मेमोरी व स्टोरेज के साथ नोकिया 3.4 को अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत की 159 यूरो या 13677.45 रुपये से होगी.

वहीं अगर बात नोकिया 2.4 की करें, तो इसे सितंबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. 2/32 जीबी और 3/64 जीबी मेमोरी और स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 119 यूरो या 10236.59 रुपये रखी गई है.

Source : IANS

स्मार्टफोन्स नोकिया nokia smartphones गैजेट न्यूज इन हिंदी न्यू गैजेट लॉन्च nokia smartphones New Gadget Launch नोकिय स्मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment