11,000 रुपये से कम कीमत में Nokia C30 स्मार्टफोन लॉन्च, 6000 mAh की बैटरी से लैस है फोन

नोकिया सी30 (Nokia C30) प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नोकिया डॉट कॉम पर 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी प्लस 64जीबी में क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध है.

नोकिया सी30 (Nokia C30) प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नोकिया डॉट कॉम पर 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी प्लस 64जीबी में क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
नोकिया सी30 (Nokia C30)

नोकिया सी30 (Nokia C30)( Photo Credit : IANS )

स्मार्टफोन के अपने लोकप्रिय सी-सीरीज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए, नोकिया एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने बजट के अनुकूल नोकिया सी30 (Nokia C30) को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया. नोकिया सी30 प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नोकिया डॉट कॉम पर 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी प्लस 64जीबी में क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में उपलब्ध है. इसे दो कलर ऑप्शन हरे और सफेद में पेश किया है. एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह कोचर ने कहा कि नया नोकिया सी30 हमारी सी-सीरीज रेंज में सबसे शक्तिशाली अतिरिक्त है, और यह इस रेंज का प्रतीक है. यह एक सुलभ मूल्य बिंदु पर एक समग्र स्मार्टफोन अनुभव है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Diwali Sale: इन स्मार्टफोन के ऊपर मिल रही है बंपर छूट, जानें क्या है ऑफर

6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले
कोचर ने कहा कि नोकिया सी30 लोगों की मांग को पूरा करेगा- बड़ी स्क्रीन, हमारी सिग्नेचर सुरक्षा और टिकाऊपन और एक सुलभ मूल्य बिंदु के बीच अधिक अच्छा है. स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 6,000 एमएएच की बैटरी (6000 mAh battery) है जिससे एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक चल सकता है। इसमें 13एमपी का डुअल कैमरा सपोर्ट दिया गया है.

मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
जो यूजर्स जियो एक्सक्लूसिव ऑफर का लाभ उठाने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें सर्वोत्तम खरीद मूल्य पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 1,000 रुपये का तत्काल मूल्य समर्थन मिलेगा, और उन्हें क्रमश: 3जीबी और 4जीबी वर्जन के लिए 9,999 रुपये और 10999 रुपये देना होगा.

HIGHLIGHTS

  • नोकिया सी30 में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है
  • 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज वाला फोन 10,999 रुपये में उपलब्ध
सुपर-30 Nokia C30 Nokia C30 Specifications Nokia C30 Price
      
Advertisment