logo-image

IFA 2019 से पहले लीक हुई Nokia 7.2 स्मार्टफोन की इमेज

एचएमडी ग्लोबल के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 7.2 की इमेज्स लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के बेक में सर्कुलर केमरा मॉड्यूल का फीचर हो सकता है.

Updated on: 19 Aug 2019, 06:58 AM

नई दिल्ली:

एचएमडी ग्लोबल के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 7.2 की इमेज्स लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के बेक में सर्कुलर केमरा मॉड्यूल का फीचर हो सकता है. कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पहले ही यह घोषणा की थी कि यह अपने नए फोन के बारे में आईएफए 2019 की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले 5 सितंबर को बताएगी.

फोनएरिना ने शनिवार को रिपोर्ट किया कि आने वाले अगले महीने में तीन नए स्मार्टफोनों के आने की उम्मीदें थी. इनमें नोकिया 5.2, नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 शामिल थे, जिनकी बिक्री घोषणा के कुछ हफ्ते बाद शुरु होनी थी.

ये भी पढ़ें: 25 वॉट चार्जर के साथ आ सकता है Huawei मेट 30 सीरीज

लीक इमेज से यह पता चला है कि थिन लाइन फोन में सर्कुलर कैमरा तीन सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा ट्रिपल कैमरा सेट अप के ठीक नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर है, जिसे लीक इमेज में देखा जा सकता है.