IFA 2019 से पहले लीक हुई Nokia 7.2 स्मार्टफोन की इमेज

एचएमडी ग्लोबल के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 7.2 की इमेज्स लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के बेक में सर्कुलर केमरा मॉड्यूल का फीचर हो सकता है.

एचएमडी ग्लोबल के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 7.2 की इमेज्स लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के बेक में सर्कुलर केमरा मॉड्यूल का फीचर हो सकता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
IFA  2019 से पहले लीक हुई Nokia 7.2 स्मार्टफोन की इमेज

Nokia smartphone (सांकेतिक चित्र)

एचएमडी ग्लोबल के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 7.2 की इमेज्स लीक हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के बेक में सर्कुलर केमरा मॉड्यूल का फीचर हो सकता है. कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पहले ही यह घोषणा की थी कि यह अपने नए फोन के बारे में आईएफए 2019 की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले 5 सितंबर को बताएगी.

Advertisment

फोनएरिना ने शनिवार को रिपोर्ट किया कि आने वाले अगले महीने में तीन नए स्मार्टफोनों के आने की उम्मीदें थी. इनमें नोकिया 5.2, नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 शामिल थे, जिनकी बिक्री घोषणा के कुछ हफ्ते बाद शुरु होनी थी.

ये भी पढ़ें: 25 वॉट चार्जर के साथ आ सकता है Huawei मेट 30 सीरीज

लीक इमेज से यह पता चला है कि थिन लाइन फोन में सर्कुलर कैमरा तीन सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है. इसके अलावा ट्रिपल कैमरा सेट अप के ठीक नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर है, जिसे लीक इमेज में देखा जा सकता है.

smartphones nokia gadget news Nokia Smartphone IFA 2019
      
Advertisment