/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/29/nokia-54-73.jpg)
पंच-होल डिस्प्ले के साथ जल्द ही लांच हो सकता है Nokia 5.4 Smartphone( Photo Credit : File Photo)
HMD Global ने इस साल मार्च में Nokia 5.3 लॉन्च किया था. अब कंपनी जल्द ही इस फोन का अपडेट वर्जन यानी Nokia 5.4 स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. Nokia 5.4 के कई डिटेल्स लीक भी हो गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही Nokia 5.4 स्मार्टफोन बाजार में आ सकता है. कहा जा रहा है कि Nokia 5.3 में मिलने वाले वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के बदले Nokia 5.4 में पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है. नए डिवाइस में स्क्रीन साइज 6.4 इंच का हो सकता है, वहीं Nokia 5.4 में एडवांस प्रोसेसर होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि नए चिपसेट को लेकर कोई डिटेल अभी सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि साल के आखिर तक Nokia 7.3 5G लांच होना है और उसी के साथ Nokia 5.4 लांच हो सकता है.
बाजार के जानकार मान रहे हैं कि Nokia 5.4 के पहले बेस मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है तो दूसरे टॉप मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराया जा सकता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो Nokia 5.4 को ब्लू और पर्पल कलर में लांच किया जा सकता है.
कैमरे के रूप में Nokia 5.4 में क्वॉड कैमरा सेटअप हो सकता है. ऑस्ट्रेलियन रिटेलर्स की लिस्टिंग से Nokia 5.4 की कीमत भी लीक हो गई है. 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 349 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 19,000 रुपये) है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में यह मिड रेंज डिवाइस के रूप में लांच होगा.
Source : News Nation Bureau