New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/nokia-17.jpg)
Nokia smartphone (फोटो-IANS)
नोकिया फोन बनाने वाली कम्पनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को भारत में अपने नोकिया 3.2 स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की. कम्पनी का दावा है कि 6.2 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन की बैटरी लाइफ दो दिन की है. कम्पनी ने इस फोन के दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं. 2जीबी/16जीबी वेरिएंट की कीमत 8990 रुपये रखी गई है, जबकि 3जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 10790 रुपये है.
Advertisment
इस फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट लगा है और यह एंड्रॉयड पाई पर चलता है. नोकिया 3.2 के तीन साल का मासिक सिक्युरिटी पैच और दो मेजर ओएस अपडेट दिया जा रहा है. यह अपडेट एंड्रॉयल-1 प्रोग्राम का हिस्सा है.
नोकिया का नया फोन काले और स्टील रंगों में उपलब्ध है और भारत में इसकी बिक्री शीर्ष मोबाइल आउटलेट्स के अलावा नोकिया वेबसाइट पर 23 मई से होगी.
Source : IANS