Advertisment

लंबे इंतजार के बाद इस माह के अंत में भारत में लांच होगा Nokia 2.4 स्मार्टफोन

बढ़िया बैटरी लाइफ और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियों से लैस Nokia 2.4 स्मार्टफोन इस महीने यानी नवंबर के अंत तक भारत में लांच किया जा सकता है. इसी साल सितंबर में HMD Global ने Nokia 3.4 के साथ Nokia 2.4 स्मार्टफोन को ग्‍लोबली लांच किया था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
nokia 2 4

लंबे इंतजार के बाद जल्‍द ही भारत में लांच होगा Nokia 2.4 स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बढ़िया बैटरी लाइफ और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियों से लैस Nokia 2.4 स्मार्टफोन इस महीने यानी नवंबर के अंत तक भारत में लांच किया जा सकता है. इसी साल सितंबर में HMD Global ने Nokia 3.4 के साथ Nokia 2.4 स्मार्टफोन को ग्‍लोबली लांच किया था और भारत में लंबे समय से इस फोन के लांच किए जाने का इंतजार था. पहले कंपनी की ओर से कहा गया था कि NOKIA 2.4 सितंबर के आखिर तक भारत में भी उपलब्‍ध हो जाएगा, लेकिन किसी कारण से ऐसा हो नहीं पाया था.

इंडस्ट्री के सूत्र बता रहे हैं कि नोकिया 2.4 नवंबर के आखिर में भारत में लांच हो जाएगा. इस फोन को 119 यूरो (करीब 10,400 रुपये) में लांच किया गया था, लिहाजा यह माना जा रहा है कि भारत में भी यह फोन करीब 10 हजार रुपये में बाजार में आ सकता है. स्‍मार्टफोन के कलर ऑप्‍शन की बात करें तो यह डस्क जोर्ड और चारकोल कलर में उपलब्‍ध हो सकता है. 

Nokia 2.4 की खासियत

  • रियर पैनल पर ग्लॉशी फिनिश
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 2.4 में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल
  • स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9
  • मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स के लिए माली IMG PowerVR GE8320 जीपीयू
  • 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्‍ध
  • एलईडी फ्लैश के साथ रियर पर ड्यूल कैमरे
  • फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच में फ्रंट कैमरा
  • अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा, आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर
  • एंड्रॉयड 10 पर आधारित
  • 4500mAh बैटरी
  • 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो
  • कनेक्टिविटी के लिए 4जी VolTE, Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
  • डाइमेंशन 165.85 x 76.30 x 8.69 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम

Source : News Nation Bureau

नोकिया स्‍मार्टफोन्‍स नोकिया Nokia 2.4 Smartphone nokia smartphones nokia नाव पलटने से 24 की मौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment