logo-image

किफायती कीमत... शानदार स्पेसिफिकेशंस... Nokia ने लॉन्च किए दो फोन

नोकिया ने भारत में दो नए फोन लॉन्च किए हैं. इनका नाम Nokia 110 4G और Nokia 110 2G है. आइये इनके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानें...

Updated on: 05 Jul 2023, 04:12 PM

नई दिल्ली:

नोकिया ने लॉन्च किए दो नए फोन्स! भारतीय टेक बाजार के लिए खुशखबरी है. HMD Global ने हमारे देश में नोकिया के अपने दो नए फोन लॉन्च किए हैं. नोकिया के इन न्यू लॉन्च मॉडल का नाम है Nokia 110 4G और Nokia 110 2G. इन फोन्स को बिल्कुल रेट्रो लुक दिया गया है, मगर इनमें फीचर्स एकदम लेटेस्ट हैं. बता दें कि दोनों ही फोन में इनबिल्ट यूपीआई पेमेंट ऐप, HD वॉयस कॉलिंग, वायरलेस एफएम रेडियो, 12 दिनों की बैटरी लाइफ समते तमाम तरह के फीचर्स दिए गए हैं. इन दोनों फोन को पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ दो अलग-अलग कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है. 

चलिए कीमत की बात करें...

न्यूली लॉन्च नोकिया के Nokia 110 4G और Nokia 110 2G की कीमत भी तय कर दी गई है. साथ ही जहां Nokia 110 4G की कीमत 2,499 रुपये तय की गई है, वहीं Nokia 110 2G की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है. बता दें कि दोनों ही फोन नोकिया की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए मौजूद होंगे. कलर वैरायटी की बात करें तो, Nokia 110 4G को आर्टिक पर्पल और मिडनाइट ब्लू कलर में खरीद सकेंगे, जबकि Nokia 110 2G चारकोल और क्लाउडी ब्लू फिनिश में मौजूद होगा.

क्या है स्पेसिफिकेशन...

नोकिया के न्यूली लॉन्च दोनों ही फोन्स Nokia 110 4G और Nokia 110 2G में सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें UPI ऐप, 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले, MP3 प्लेयर, HD वॉयस कॉलिंग, ब्लूटूथ 5 की कनेक्टिविटी समते तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं. वहीं इसके अलावा Nokia के इन दोनों फोन में 32GB स्टोरेज, QVGA कैमरा, माइक्रो यूएसबी भी मौजूद है. वहीं जहां एक तरफ Nokia 110 4G में 1450mAh की बैटरी है जिसे लेकर 8 घंटे के टॉकटाइम मिलता है, वहीं Nokia 110 2G में 1000mAh मिलती है.