Amazon इको स्मार्ट स्पीकर की नई रेंज लांच, जानें क्या है इसमें खास

इको सब पहला वायरलेस इको सबबुफर है. यूजर्स इको सब को संगत इको डिवाइसों के साथ पेयरिंग कर के 1.1 या 2.1 स्टीरियो साउंड पैदा कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Amazon इको स्मार्ट स्पीकर की नई रेंज लांच, जानें क्या है इसमें खास

अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर (फोटो @amazonIN)

अमेजन ने शुक्रवार को अपने इको डिवाइसों और इको कंपेनियन डिवाइस की नई रेंज लांच की. इको डॉट एक बेहतर आवाज के लिए नए स्पीकर और उन्नत फैब्रिक डिजाुन के साथ 4,499 रुपये में उपलब्ध है. इको प्लस में बिल्ट-इन जिगबी हब के साथ नई डिजाइन और उन्नत स्पीकर है,  इसकी कीमत 14,999 रुपये है. इको सब में रिच बास के साथ म्यूजिक प्लेबैक की क्षमता और इसकी कीमत 12,999 रुपये है.

Advertisment

अमेजन डिवाइसेज के निदेशक जयश्री गुरुराज ने एक बयान में कहा, 'हम चाहते हैं कि आप एलेक्सा का हर कहीं से एक्ससे कर सकें, चाहे वह आपका लिविंग रूम हो, किचन हो, बेडरूम हो या कार्यालय हो.'

और पढ़ें: अब Amazon पर नए अंदाज़ में करें शॉपिंग, हिंदी में लॉन्च हुई वेबसाईट

सभी नए इको डिवाइसेज का अमेजन डॉट इन पर शुक्रवार से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इको डॉट और इको प्लस की शिपिंग अगले महीने से शुरू होगी, जबकि इको सब इस साल के अंत तक उपलब्ध होगा.

इको सब पहला वायरलेस इको सबबुफर है. यूजर्स इको सब को संगत इको डिवाइसों के साथ पेयरिंग कर के 1.1 या 2.1 स्टीरियो साउंड पैदा कर सकते हैं.

Source : IANS

Amazon INDIA Echo smart speakers speakers Amazon Echo smart speakers
      
Advertisment