Apple iMad, iPad Air नए बदलाव के साथ इस महीने हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में लॉन्च किए गए 10.2-इंच की तुलना में एप्पल को 2020 आईपैड एयर की साईज 10.8-इंच तक बढ़ सकती है. एप्पल आईपैड एयर 10.8 में एलजी डिस्प्ले, बीओई टेक्नोलॉजी और शार्प सपोर्ट करता है, जिसमें सिंगल रेडिएंट बीएलयू सप्लायर है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
apple

Apple( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

एप्पल (Apple) इस जुलाई में कथित तौर पर आईमैक(iMac), आईपैड (iPad) एयर और आईपैड मिनी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नई लॉन्चिंग डिवाइस में 10.8 इंच का आईपैड एयर और 23 इंच का आईमैक साल के दूसरे छमाही में लॉन्च हो सकता है जबकि 2021 की पहली छमाही में मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ 12.9 इंच का आईपैड प्रो लॉन्च होने की संभावना है.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में लॉन्च किए गए 10.2-इंच की तुलना में एप्पल को 2020 आईपैड एयर की साईज 10.8-इंच तक बढ़ सकती है. एप्पल आईपैड एयर 10.8 में एलजी डिस्प्ले, बीओई टेक्नोलॉजी और शार्प सपोर्ट करता है, जिसमें सिंगल रेडिएंट बीएलयू सप्लायर है.

और पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S7 और एस7 प्लस में 120 हाट्र्ज डिस्प्ले हो सकता है

रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जुलाई से एप्पल अपना नए प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा. ऐसा संभव है कि नए आईमैक डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2020 को ग्राहकों तक एक या दो सप्ताह में पहुंचा दिया जाएगा.विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने भी 2020 या 2021 में 10.8-इंच और 8-इंच आईपैड लॉन्च होने का संकेत दिया है. 2020 आईमैक को अप्रैल में 23 इंच के डिस्प्ले के साथ रिडिजाइन भी किया गया था.

Source : IANS

apple IPad Gadget New In Hindi iMac New Gadget Launch
      
Advertisment