NETFLIX लाने वाला है बेहतरीन ऑफर, बिना सब्‍सक्रिप्‍शन वीकेंड में फ्री देखने का मौका

अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) की सब्सक्रिप्शन लेने के मूड में हैं यह खबर आपके लिए ही है. नेटफ्लिक्स आपको फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है.

अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) की सब्सक्रिप्शन लेने के मूड में हैं यह खबर आपके लिए ही है. नेटफ्लिक्स आपको फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
netflix

NETFLIX का बेहतरीन ऑफर, बिना सब्‍सक्रिप्‍शन वीकेंड में फ्री देखें( Photo Credit : File Photo)

अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) की सब्सक्रिप्शन लेने के मूड में हैं यह खबर आपके लिए ही है. नेटफ्लिक्स आपको फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है. कंपनी के प्‍लान के अनुसार यूजर्स वी​केंड पर नेटफ्लिक्‍स की फ्री स्टीमिंग का लाभ उठा सकेंगे. हफ्ते में दो दिन के लिए पेश इस ऑफर को कंपनी स्ट्रीमफेस्ट (StreamFest) के तहत पेश करेगी. माना जा रहा है कि 4 दिसंबर से कंपनी यह प्‍लान पेश करेगी और यह सुविधा केवल भारतीय यूजर के लिए होगी. नेटफ्लिक्स एक महीने का फ्री ट्रायल देती आ रही है लेकिन कंपनी ने हाल ही में इस ट्रायल के ऑफर को कैंसिल कर दिया है. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को अपने प्‍लेटफॉर्म पर लाने के लिए नेटफ्लिक्‍स ने यह ऑफर लाने की योजना बनाई है. इस प्‍लान के अनुसार, आप बिना सब्‍सक्रिप्‍शन के भी सप्‍ताह में दो दिन तक यानी वीकेंड पर नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज या फिल्में देख सकते हैं. वीकेंड के अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा लेने के लिए आपको नेटफ्लिक्‍स का सब्‍सक्रिप्‍शन लेना होगा. 

हालांकि, इस फ्री सर्विस के लिए यूजर्स को दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इस ऑफर के शुरू होते ही यूएस में नए यूजर्स को एक महीने तक मिलने वाला फ्री सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

netflix नेटफ्लिक्‍स Netflix Free Trial Netflix Weekend offer ओटीटी प्‍लेटफॉर्म
      
Advertisment