Netflix ने लॉन्च किया 199 का खास प्लान, जानें इसकी सभी जानकारियां

अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो ट्रायल मिलेगा और ये ट्रायल काफी पहले से है और ये टीवी के लिए भी है.

अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो ट्रायल मिलेगा और ये ट्रायल काफी पहले से है और ये टीवी के लिए भी है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Netflix ने लॉन्च किया 199 का खास प्लान, जानें इसकी सभी जानकारियां

प्रतिकात्‍मक चित्र

Netflix ने भारत के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 199 रुपये का है. इस प्लान के जरिए कंपनी भारत के मोबाइल यूजर को टार्गेट कर रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने कहा है कि Netflix पर मोबाइल में कॉन्टेंट देखने के मामले में भारतीय यूजर्स दुनिया में सबसे आगे हैं. हालांकि इस प्लान में Netflix के वो सारे कॉन्टेंट मिलेंगे जो किसी दूसरे प्लान में पहले से मिलते हैं. यानी कॉन्टेंट में कोई कमी नहीं होगी. एक महीने का फ्री ट्रायल स्टैंडर्ड है. अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो ट्रायल मिलेगा और ये ट्रायल काफी पहले से है और ये टीवी के लिए भी है.

Advertisment

Netflix के प्रॉडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर अजय ओरड़ा ने दिल्‍ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है, ‘हमें उम्मीद है कि Netflix के ये नए प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा बेहतर होंगे जो स्मार्टफोन और टैबलेट में देखते हैं. घर मे या कहीं भी’

यह भी पढ़ेंः 131 साल बाद लार्डस में इंग्‍लैंड 100 रन के अंदर सिमटा, अब से पहले 2 बार दर्ज हो चुका है शर्मनाक रिकार्ड

Netflix ने यह भी कहा है कि भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स मोबाइल पर साइन अप करते हैं. मोबाइल से साइन अप करने के बाद भारतीय यूजर्स दूसरे डिवाइस में भी ऐक्सेस करते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि भारत में Netflix से कॉन्टेंट डाउनलोड करने वाले यूजर्स सबसे ज्यादा हैं.

Netflix 199 प्लान की खूबियां

  • 199 रुपये का प्लान सिर्फ मोबाइल व टैब पर ही चलेगा
  • इस प्लान के तहत SD (Slandered Definition) वीडियो देख पाएंगे. HD नहीं चलेगा.
  • 199 रुपये का प्लान सिर्फ सिंगल यूजर के लिए है. यानी सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर चला सकेंगे.
  • इस प्लान के तहत आप अपनी मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट नहीं कर सकते हैं.
  • स्क्रीन कास्ट फीचर काम नहीं करेगा, यानी इस प्लान के तहत आप टीवी पर NETFLIX के कॉन्टेंट नहीं देख सकेंगे.

new plan Netflix 199 Plan Video netflix
Advertisment