logo-image

भारत में जल्‍द लांच होगा मोटोरोला का Moto E7 Power स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

मोटोरोला जल्द ही भारत में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो ई7 पावर (Moto E7 Power) लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि मोटो E7 पावर में 5000 mAH की बैटरी और MediaTech Helio G25 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Updated on: 15 Feb 2021, 01:57 PM

नई दिल्ली:

मोटोरोला जल्द ही भारत में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो ई7 पावर (Moto E7 Power) लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि मोटो E7 पावर में 5000 mAH की बैटरी और MediaTech Helio G25 प्रोसेसर दिया जा सकता है. भारत में मोटोरोला के इस फोन की कीमत 8000 रुपये से कम हो सकती है. बाजार में Moto E7 Power का मुकाबला रेडमी 9ए, रियलमी सी12 और माइक्रोमैक्स इन 1बी जैसे स्मार्टफ़ोन्स से हो सकता है. रेडमी 9A में भी यही प्रोसेसर दिया गया है और फोन की कीमत ₹6999 से शुरू होती है. Motorola ने पिछले साल Moto E7 Plus भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई थी. एक रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60hz का होगा. डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है. 

Moto E7 Power स्मार्टफोन में 4GB तक की RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इस स्‍मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी होगी और यह एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए Moto E7 Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और साथ में एक 2 मेगापिक्सल का लेंस हो सकता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. 

इससे पहले Motorola के मिड बजट रेंज वाले स्‍मार्टफोन Moto E6i को ब्राजील में लांच किया गया था. Moto E6i एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे Moto E6 लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर देखा जा रहा है. Moto E6i स्‍मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, 3000 mAH की बैटरी व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम ग्रे और पिंक में Moto E6i स्‍मार्टफोन को पेश किया गया है. 

Motorola ने पहले भारत में Moto E6s स्मार्टफोन लांच किया था, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी. ब्राजील से बाहर Moto E6i स्‍मार्टफोन को कब लांच किया जाएगा, इस बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. Moto E6i स्‍मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन में 3,000mAH की बैटरी होगी, 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.