भारत में लांच हुआ मोटोरोला रेजर 5G फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

मोटोरोला ने अपने रेजर 5G फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन को भारत में सोमवार को लांच कर दिया. यह मोटोरोला रेजर का अपग्रेड वर्जन है और 5जी तकनीक से लैस है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस इस फोन में 6.2-इंच के फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
motorola razor 5G  1

भारत में लांच हुआ मोटोरोला रेजर 5G फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन, जानें कीमत( Photo Credit : Motorola)

मोटोरोला ने अपने रेजर 5G फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन को भारत में सोमवार को लांच कर दिया. यह मोटोरोला रेजर का अपग्रेड वर्जन है और 5जी तकनीक से लैस है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस इस फोन में 6.2-इंच के फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जो आधे हिस्से में पूरी तरह फोल्ड हो सकता है. मोटोरोला रेजर 5G स्‍मार्टफोन में क्विक नोटिफिकेशन के लिए अलग 'क्विक व्यू' डिस्प्ले है. मेटल और ग्लास बॉडी से बना मोटोरोला रेजर 5G फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन में 3D ग्लास और 7000 सीरीज एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की पहली सेल 12 अक्‍टूबर से शुरू होगी और सभी लीडिंग रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे आप खरीद सकते हैं.

Advertisment

मोटोरोला रेजर 5G की कीमत : भारत में मोटोरोला रेजर 5G की कीमत की बात करें तो फोन के एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपए होगी. पोलिश ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस स्‍मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड के माध्‍यम से इसकी खरीदारी की जा सकती है. क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इस फोन की खरीद पर फ्लिपकार्ट की ओर से 16,400 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. दूसरी ओर, भारत में मोटोरोला ने मौजूदा मोटोरोला रेजर (2019) की कीमत घटाकर 84,999 रुपए (ऑफिशियल वेबसाइट) कर दी है.

मोटोरोला रेजर 5G स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो+ईसिम) स्‍लॉट से लैस मोटोरोला रेजर 5G My UX पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर चलेगा. 876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ इसमें फोल्डेबल 6.2 इंच का प्लास्टिक ओएलईडी डिस्प्ले होगा और फ्लिप पैनल के टॉप पर 600x800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले भी होगा.
  • ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस मोटोरोला रेजर 5G फोन को एड्रेनो 620 जीपीयू और 8GB रैम से जोड़ा गया है.
  • 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ जिसमें f/1.7 अपर्चर का लेंस है यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से भी लैस है और लेजर ऑटोफोकस तकनीक संग उपलब्‍ध है.
  • फोन में 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो फोल्डेबल डिस्प्ले के ऊपर है और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है.
  • फोन 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
  • फोन में 2800mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि फोन का फ्लिप मैकेनिज्म दो लाख फ्लिप्स तक झेलने में सक्षम है. इसके अलावा, फोन वाटर-रिपेलेंट कोटिंग के साथ आता है और इसे वन-हैंड एक्सपीरियंस के साथ डिजाइन किया गया है, जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के विपरीत है जिसे खोलने के लिए दो हाथों की आवश्यकता होती है.

Source : News Nation Bureau

मोटोरोला रेजर ऑफर Motorola Razor Offer Motorola Smartphone फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन Motorola Razor 5G Sale मोटोरोला स्‍मार्टफोन रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड Foldable Smartphone Motorola Razer 5G
      
Advertisment