Motorola One Vision smartphone भारत में हुआ लॉन्च, जानिए ये है खासियत

Motorola One Vision कंपनी का पहला smartphone है. जिसके display में पंच होल display दिया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Motorola One Vision smartphone भारत में हुआ लॉन्च, जानिए ये है खासियत

motorola-one-vision-smartphone-launched-in-india-20th-june-2019-delhi

Motorola One Vision smartphone को गुरुवार को इंडिया में लॉन्च किया गया. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई. Motorola One Vision कंपनी का पहला smartphone है. जिसके display में पंच होल display दिया गया है. इसको सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च किया गया था. इसके बाद विश्व के हर कोने में लॉन्च किया गया. गुरुवार को इंडिया में भी लॉन्च किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में पंचायत स्तर तक सरकार की पहुंच के लिए 'बैक टू विलेज' परियोजना शुरू

Motorola One Vision को इंडिया में लॉन्च किया गया. इस इवेंट को फ्लिपकार्ट (flipkart) और यूट्यूब (you tube) से लाइव देख सकते हैं. ब्राजील में Motorola One Vision की कीमत 1,999 brl (लगभग 35,800 रुपये) रखी गई है. हालांकि, इसका इंटरनेशनल कॉस्ट EUR 299 (लगभग 23,500 रुपये) है. ऐसे में भारतीय कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है. इसे दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया.

ये हैं विशेषताएं

dual sim

6.3 इंच (1080x2520 पिक्सल) सिनेमाविजन पंच-होल डिस्प्ले

सैमसंग का 2.2GHz ऑक्टा-कोर Exynos 9609 प्रोसेसर

स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई

स्टोरेज 4 GB रैम

इंटरनल मेमोरी 128GB

कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए रियर में dual camera सेटअप 

यहां प्राइमरी सेंसर 48MP 

सेकेंडरी सेंसर 5MP

नाइट विजन मोड

मोटोरोला One Vision में सेल्फी के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा

बैटरी 3500mAh

कनेक्टिविटी 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C पोर्ट, NFC, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मौजूद है.

HIGHLIGHTS

  • Motorola One Vision smartphone लॉन्च
  • गुरुवार को दिल्ली में किया गया लॉन्च
  • सबसे पहले ब्राजील में किया गया था लॉन्च
Launch smartphone FlipKart gadgets telecom You Tube Motorola One Vision smartphone Motorola mobile
      
Advertisment