logo-image

भारत में लॉन्च हुआ motorola edge 20 pro ,12 gb रैम के साथ मिलेगा बहुत कुछ

भारत में motorola edge 20 pro को लॉन्च कर दिया गया है. इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी थी. मोटोरोला फोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. फोन होल-पंच डिस्प्ले में डिज़ाइन किया गया है.

Updated on: 04 Oct 2021, 09:41 AM

highlights

  • Motorola Edge 20 Pro को लॉन्च कर दिया गया है
  • फोन होल-पंच डिस्प्ले में डिज़ाइन
  • Waves Maxx Audio Mobile द्वारा ट्यून
     

New Delhi:

भारत में Motorola Edge 20 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी थी. मोटोरोला फोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. फोन होल-पंच डिस्प्ले में डिज़ाइन किया गया है. मोटोरोला की कुछ खासियत भी है वो है Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 30W फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट हैं. ऐसा माना जाता है की  Motorola Edge 20 Pro देश में OnePlus 9R, Samsung Galaxy S20 FE से लेकर  Mi 11X Pro को टक्कर दे सकता है. 

भारत में इस फ़ोन को 36,999 रूपए के साथ मार्किट में उतरा गया है. इस फ़ोन में आपको मिडनाइट स्काई और इरेडेसेंट क्लाउड कलर ऑप्शन भी मिलेगा साथ ही  Flipkart पर रविवार, 3 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए भी यह फ़ोन उपलब्ध होगा. अगर आप ICICI या AXIS बैंक कार्ड के जरिये इस फ़ोन को खरीदते है तो आपको आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. 

यह भी पढ़े- लखीमपुर खीरी हिंसा: DM दफ्तरों पर प्रदर्शन करेंगे किसान, अजय मिश्र को बर्खास्त करने की मांग

आइये जानते है Motorola Edge 20 Pro के Specification 

6.7 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विज़न एमोलेड डिस्प्ले. 
144Hz रिफ्रेश रेट और 576Hz तक टच लेटेंसी शामिल.
आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है,  HDR10+ सपोर्ट, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन.
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपेसट,एड्रेनो 650 जीपीयू.
8GB LPDDR5 रैम.
ट्रिपल रियर कैमरा-  f/1.9 लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर. 
टेलीफोटो लेंस के साथ f/3.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर, रियर कैमरा सेटअप 16-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड शूटर.

अगर आप सेल्फी लेने के शौक़ीन है तो भी आप इस फ़ोन को खरीदने से फायदे में रहेंगे क्युकि  इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Motorola Edge 20 Pro में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.25 है. स्टोरेज की बात करेंगे तो इसमें मोटोरोला एज 20 प्रो में 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

यह भी पढ़े- अगर साथ नहीं रह सकते पति-पत्नी तो छोड़ना ही बेहतरः सुप्रीम कोर्ट 

मोटोरोला में 4,500mAh की बैटरी है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन IP52-रेटेड एल्यूमीनियम एलॉय धातु से बना है और इसमें Waves Maxx Audio Mobile द्वारा ट्यून किया गया स्पीकर मौजूद है.
 
बता दें  की Motorola Edge 20 Pro का मुक़ाबला Vivo X70 Pro से किया जायेगा. Vivo X70 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 46,990 रुपये से शुरू है.