Advertisment

4 नए दमदार स्मार्टफोन्स के साथ आई Motorola, शुरुआती कीमत 14,700 रुपये

एंड्रॉयड 10 पर आधारित चार नए स्‍मार्टफोन्‍स को मोटोरोला ने बाजार में उतारा है. इनमें Moto G Stylus (2021), Moto G Power (2021), Moto G Play (2021) और Motorola One 5G Ace शामिल हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Motorola Smartphones

4 नए दमदार स्मार्टफोन्स के साथ आई Motorola, शुरुआती कीमत 14,700 रुपये( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

एंड्रॉयड 10 पर आधारित चार नए स्‍मार्टफोन्‍स को मोटोरोला ने बाजार में उतारा है. इनमें Moto G Stylus (2021), Moto G Power (2021), Moto G Play (2021) और Motorola One 5G Ace शामिल हैं. ये चारों स्‍मार्टफोन कई तरह के RAM, स्टोरेज ऑप्शन, कलर वेरिएंट के साथ लांच हुए हैं. क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस इन स्‍मार्टफोन्‍स को लेकर मोटोरोला ने दावा किया है कि Moto G Stylus (2021) दो दिन की बैटरी लाइफ और Moto G Power (2021) and Moto G Play (2021) तीन दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है. जानें इन स्‍मार्टफोन्‍स की कीमत और खासियत

Moto G Stylus (2021) : 6.8 इंच के फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले वाले Moto G Stylus (2021) में स्क्रीन की डेंसिटी (घनत्‍व) 386 PPI और अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम+128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. फोन की बैटरी की बात करें तो 10W चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है. अमेरिका में Moto G Stylus (2021) के 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) है.

Moto G Power (2021) : Moto G Power (2021) 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले वाला फोन है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस 4 जीबी रैम+ 64 जीबी मेमॉरी वाले फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. Moto G Power (2021) में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी जा रही है. Moto G Power (2021) के 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 14,700 रुपये) और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,300 रुपये) है.

Moto G Play (2021) : 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, वाले Moto G Play (2021) स्‍मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है. फोन में 3 जीबी+32 जीबी स्टोरेज है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है. Moto G Play (2021) में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी. Moto G Play (2021) की कीमत 169.99 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) है.

Motorola One 5G Ace : 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, वाले स्‍मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल मेमॉरी दी गई है. मोटोरोला वन 5जी ऐस में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हैं. फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है. फोन में 15W के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी जा रही है. Motorola One 5G Ace के 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399.99 डॉलर (करीब 29,500 रुपये) है.

Source : News Nation Bureau

Motorola Smartphone Moto G Stylus 2021 मोटोरोला स्‍मार्टफोन Motorola One 5G Ace Motorola Moto G Play 2021 मोटोरोला
Advertisment
Advertisment
Advertisment